आगरालीक्स. आगरा में डेंगू का प्रकोप कम नहीं हो रहा है, शरीर में पानी की न होने दें, जाने कैसे बढ़ती हैं प्लेटलेटस।
आगरा में डेंगू के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है, 33 डेंगू के नए केस मिले हैं। डेंगू के मरीजों की संख्या 584 पहुंच गई है और चार मरीजों की मौत हो चुकी है। डेंगू के मरीज बढ़ने के साथ ही प्लेटलेटस काउंट कम होने से लोग परेशान हैं। प्लेटलेटस के लिए ब्लड बैंक के बाहर लंबी लाइन लग रही है।
खुद ब खुद बढ़ती हैं प्लेटलेटस
शरीर में 1.50 लाख से 4.50 लाख तक प्लेटलेटस होती हैं। प्लेटलेटस हर रोज बनती हैं, एक प्लेटलेट खून में सात से 10 दिन में रहती है, इसके बाद खत्म हो जाती है। इस तरह शरीर में हर रोज लाखों की संख्या में प्लेटलेटस बनती हैं। एसएन के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. नीरज यादव का कहना है कि डेंगू में तीन दिन तक बुखार आता है, चौथे दिन से सातवें दिन तक प्लेटलेटस काउंट कम होती हैं और 30 से 50 हजार तक पहुंच सकते हैं। आठवें दिन से प्लेटलेटस काउंट बढ़ने लगते हैं, ये खुद ब खुद बढ़ जाते हैं। बकरी के दूध सहित अन्य उत्पाद लोग प्लेटलेटस बढ़ाने के लिए ले रहे हैं लेकिन इससे प्लेटलेटस बढ़ते हैं इसके कोई वैज्ञानिक साक्ष्य नहीं हैं।