आगरालीक्स…..इस सीजन की पहली कड़क सर्दी से एक युवक (35) की जान चली गई। लोहामंडी के माथुर वैश्य भवन के सामने युवक की लाश मिली है। पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। मृतक की शिनाख्त नहीं हो सकी है।
दिसंबर माह के शुरूआत से ही शहर में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी के कारण लोगों को भारी परेशानी हो रही है। आगरा में आज शाम को लोहामंडी स्थित माथुर वैश्य भवन के सामने कुछ लोगों ने एक युवक की लाश पड़ी हुई देखी। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर युवक की शिनाख्त करने का प्रयास किया लेकिन उसकी शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस के अनुसार युवक की उम्र 35 वर्ष के आसपास होगी और उसकी मृत्यू सर्दी के कारण ही हुई होगी। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
फुटपाथ पर रहने वाले लोगों को हो रही परेशानी
गौरतबल है कि दिसंबर माह की शुरुआत से ही सर्दी ने अपना कहर दिखाना शुरू कर दिया है। सर्दी में सबसे अधिक परेशानी उन लोगों को होती है जिनकी गुजर बसर फुटपाथ पर ही होती है। शहर में पड़ रही भयंकर सर्दी की मार झेलने के लिए ये लोग मजबूर हैं। मेयर इंद्रजीत आर्य द्वारा पिछले दिनों शहर के प्रमुख चौराहों पर लकड़ी आदि डालने और रेन बसेरे बनाने के निर्देश दिए गए हैं लेकिन अभी तक यह सिर्फ निर्देश ही हैं। अभी तक निगम द्वारा कोई खासे इंतजाम नहीं किए गए हैं।
Leave a comment