नईदिल्लीलीक्स… श्रीलंका ने दूसरे टेस्ट में इंग्लैंड पर पलटवार किया है। श्रीलंका के पहली पारी में 381 रनों के जवाब में इंग्लैंड के दो विकेट नौ रन के स्कोर पर ही उखाड़ दिए हैं।
श्रीलंका औऱ इंग्लैंड के बीच खेली जा रही टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड ने पहले टेस्ट में श्रीलंका को करारी शिकस्त दी थी लेकिन दूसरे टेस्ट में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अनुभवी बल्लेबाज मैथस्वे शानदार शतक 110 रन ऱ विकेटकीपर डिकवेला के 92 रन और कप्तान चंदीमाल के 52 रनों की बदौलत आज 381 रन का स्कोर खडा किया है।
पांच रन पर दो विकेट
इसके जवाब में इंग्लैंड की टीम ने समाचार लिखे जाने तक दो विकेट पर नौ रन बना लिए थे। दोनों ओपनर चार औऱ पांच रन के स्कोर पर ही पवेलिएन लौट गए। क्रीज पर कप्तान जो रूट और जानी ब्रेस्ट्रो क्रमशः तीन और एक रन बनाकर खेल रहे थे।