आगरालीक्स… आगरा में मालगाडी के चार डिब्बे रेलवे ट्रैक से उतर गए, इससे बिजली का पोल टूट गया है, ट्रैक में फ्रैक्चर बताया जा रहा हैै। इससे राजधानी सहित कई ट्रेनें रोक दी गई हैं।
मंगलवार सुबह साढे छह बजे आगरा के बरहन रेलवे स्टेशन पर खुर्जा से कानपुर जा रही मालगाडी केएन 28 के चार डिब्बे पटरी से उतर गए। रेलवे ट्रैक से डिब्बे उतरने से बिजली का पोल टूट गया, रेलवे ट्रैक में फ्रैक्चर हो गया है। मालगाडी के डिब्बे पटरी से उतरने की सूचना से रेलवे अधिकारियों के होश उड गए। टूंडला से राहत वाहन को भेजा गया है। रेलवे ट्रैक पर स्थानीय लोगों की भी भीड लग गई है। उत्तर मध्य रेलवे के इलाहाबाद मंडल में गाजियाबाद टूंडला सेक्शन में मालगाडी के डीरेल होने से बडा हादसा हो सकता था, इस रूट पर पैसेंजर ट्रेन चलती रहती है। जिस समय मालगाडी के डिब्बे पटरी से उतरे, वहां दूसरी ट्रेन आ रही होती तो बडा हादसा हो सकता था।
गार्ड ने छलांग लगाकर बचाई जान
मालगाड़ी के चार डिब्बे डीरेल होने पर गार्ड आर सी मौर्य ने गार्ड डिब्बे से कूदकर जान बचाई। लोको पायलटमुकेश कुमार तृतीय से पूछताछ की जा रही है, जांच के आदेश दिए गए हैं।
मालगाडी के डीरेल होने से खलबली मची हुई है। अप और डाउन की ट्रेनों को रोक दिया गया है। इससे राजधानी सहित अन्य यात्री ट्रेनें प्रभावित हुई हैं। रेलवे ट्रैक पर रेल यातायात ठप है। रेलवे के अधिकारी और कर्मचारी राहत कार्य में जुटे हुए हैं।
डाउन और अप की ट्रेनों का रूट किया डायवर्ट
मुरी एक्सप्रेस, लखनऊ शताब्दी, नार्थ ईस्ट, महानन्दा, नीलांचल, मगध, शिव गंगा को खुर्जा वाया मुरादाबाद, लखनऊ के लिए रवाना किया गया। अप की डिब्लूगढ़-नई दिल्ली राजधानी, हाबड़ा-नई दिल्ली राजधानी, भुवनेश्वर-नई दिल्ली राजधानी, सियालदाह-नई दिल्ली राजधानी, रांची-नई दिल्ली राजधानी, मड़वाडी एक्सप्रेस, कानपुर-नई दिल्ली शताब्दी समेत अन्य ट्रेनों को टूंडला-आगरा वाया पलवल होकर नई दिल्ली के लिए रवाना किया गया।
Leave a comment