आगरालीक्स…(17 July 2021 Agra News) कैलादेवी दर्शन कर आगरा आ रहे 4 दोस्तों की एक्सीडेंट में मौत. हाइवे पर बोलेरो से कार की आमने—सामने की भिड़ंत.
धौलपुर मे हुआ हादसा
कैलादेशी दर्शन को जा रहे 5 दोस्तों की कार धौलपुर के बाड़ी और सरमथुरा स्थित हाइवे पर बोलेरो से जा टकराई. हादसा इतना जबर्दस्त था कि कार उछलकर दस फीट गहरे गड़ढे में जा गिरी. दोनों गाड़ियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में 5 दोस्तों में से 4 की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक बुरी तरह से घायल है. उधर बोलेरो सवार दो लोग भी गंभीर रूप से घायल हुए हैं. सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है और परिजनों को सूचित किया है.
बताया जाता है कि फिरोजाबाद में रहने वाले 5 दोस्त रितेश (30), अरविंद (30), प्रमोद (32), देवेंद्र (35) की मौत हो गई और प्रवीण (35) शुक्रवार को कैला देवी दर्शन के लिए गए थे. ये लोग अपनी वैगनआर कार से गए थे. शनिवार को पांचों कार से ही वापस लौट रहे थे कि धौल्पुर के पास सरमथुरा में इनकी कार सामने से आ रही एक बोलेरो से बुरी तरह जा टकराई. हादसा इतना भीषण और जबर्दस्त था कि कार उछलकर 10 फीट गहरे गड़ढे में जा गिरी.
इन लोगों की हुई मौत
रितेश
अरविंद
प्रमोद
देवेंद्र
ये लोग हुए घायल
कार सवार प्रवीण
बोलेरो सवार ब्रजेश और उसका ड्राइवर
इधर हादसे के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया है जबकि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है. यहां घायल प्रवीण ने पुलिस को बताया कि हम पांचों दोस्त हर अष्टमी को कैलादेवी दर्शन करने के लिए जाते हैं. सभी फिरोजाबाद के रामनगर मोहल्ले के रहने वाले हैं. गाड़ी रितेश चला रहा था और यह गाड़ी उसी की है.
ऐसे खींच ले गई मौत
बताया जाता है कि सुबह आठ बजे करीब कार सवार दोस्त सरमथुरा के सीएनजी पंप पर गाड़ी में गैस भरवाने के लिए रुके थे. यहां करीब पौन घंटे तक सभी रुके लेकिन फिर भी नंबर नहीं आया. इस पर सभी बिना गैस डलवाए ही वहां से चल दिए और थोड़ी देर बाद ही हादसा हो गया. पुलिस का कहना है कि मृतक के परिजनों को सूचित कर दिया गया है. सभी शादी शुदा है. इधर मृतकों के घर में कोहराम मच गया है.