आगरालीक्स(25th August 2021 Agra News)… उज्जवला योजना की लांचिंग के एक हफ्ते में ही आवेदकों की संख्या की भरमार। इस बार चूल्हा भी मिल रहा फ्री। पहला रीफिल भी नि:शुल्क।
लगभग 42 हजार आवेदन
उज्जवला योजना—2 की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले हफ्ते की थी। इसके बाद से ही आगरा जिले में उज्जवला योजना के तहत आवेदन करने वालों की भीड़ उमड़ पड़ी। स्थिति यह है कि आगरा जिले में आवेदकों की संख्या 42 हजार के लगभग हो गई है। अब इनके कागजात चेक किए जा रहे हैं। रिकॉर्ड जांचें जा रहे हैं। #agranews
तेजी से चल रही जांच
आगरा जिले में उज्जवला योजना के नोडल अधिकारी बृजराज मीणा बताते हैं कि यह देखा जा रहा है कि परिवार के किसी अन्य सदस्य के नाम एलपीजी कनेक्शन तो नहीं हैं। सभी औपचारिकताओं की जांच तेजी से चल रही है। जैसे ही सूची फाइनल होगी, चूल्हा और गैस सिलेंडर दे दिया जाएगा। #agraleaksnews
आवेदन के साथ नहीं देना रुपया
नोडल अधिकारी बृजराज मीणा ने बताया कि आवेदन के साथ एक भी रुपया देना नहीं है। इस बार गैस कनेक्शन के साथ चूल्हा फ्री दिया जा रहा है। पहली रीफिल भी नि:शुल्क है। आवेदन के लिए जरूरी कागजी कार्रवाई को भी कम किया गया है। बाहर से आने वाले श्रमिक जो आगरा में काम कर रहे हैं, व्यक्तिगत घोषणा के आधार पर उनका आवेदन हो जाएगा। #agraleaks.com
पूछताछ को आ रहे आवेदक
गैस वितरक ने बताया कि उनके पास उज्जवला के आवेदन को लेकर काफी इंक्वाइरी आ रही हैं। सरकार ने इस बार योजना को पूरी तरह नि:शुल्क कर दिया है। आवेदन आ चुके हैं। जैसे ही उच्च स्तर से निर्देश मिल जाएंगे, पात्रों को उज्जवला के चूल्हे और सिलेंडर प्रदान कर दिए जाएंगे।
वर्तमान में दस लाख एलपीजी कनेक्शन
गैस कंपनी अधिकारियों ने बताया कि एलपीजी की पहुंच के मामले में आगरा संतृप्ति के स्तर से ऊपर चल रहा है। यहां पर लगभग 120 फीसदी कनेक्शन का स्तर चल रहा है। वर्तमान में जनपद में लगभग दस लाख एलपीजी कनेक्शन हो चुके हैं।