आगरालीक्स…आगरा में सोमवार को 460 मरीज कोरोना से स्वस्थ होकर घर लौटे. लेकिन अस्पतालों में अभी भी लोग परेशान. आक्सीजन को लेकर मारामारी
4217 मरीजों का अभी भी चल रहा इलाज
आगरा में कोरोना महामारी का प्रकोप अभी भी जारी है. हालांकि राहत की बात ये है कि अब कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी इजाफा होने लगा है. सोमवार को प्रशासन द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार आगरा में कुल 487 कोरोना संक्रमित मिले जबकि इनमें से 460 मरीज इस संक्रमण से ठीक भी हुए हैं. आगरा में इस समय कोरोना के 4217 मरीजों का इलाज भी चल रहा है.
अस्पतालों में परेशान लोग
आगरा में इस समय अस्पतालों में भी काफी संख्या में लोग परेशान हैं. अस्पतालों में आॅक्सीजन को लेकर भारी मारा-मारी है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार आगरा के कई अस्पतालों में आक्सीजन की भारी किल्लत है और अस्पताल प्रबंधन की ओर से आक्सीजन खत्म होने के नोटिस भी जारी किए गए हैं. लोगों को खुद अपने मरीजों के लिए आक्सीजन लेने के लिए दूर दूर तक भटकना पड़ रहा है.