आगरालीक्स ….आगरा में कोरोना की पहली और दूसरी लहर में 458 मरीजों की मोत हुई, कोरोना की तीसरी लहर में तीन मरीजों की मौत हुई है। अब एक्टिव केस 1093 हैं।

आगरा में कोरोना के केस कम होने लगे हैं लेकिन मौत हो रही हैं। कोरोना की तीसरी लहर में तीन मौत हो चुकी हैं। पिछले नौ दिनों में ही कोरोना संक्रमित तीन मरीजों की मौत हुई है। अछनेरा निवासी 60 साल के मरीज को एसएन के कोविड हास्पिटल में सांस की परेशानी होने पर भर्ती किया गया था और शनिवार को मौत हो गई। यह कोरोना से तीसरी मौत दर्ज हुई है।
कोरोना से अभी तक हुई 461 मौतें
आगरा में कोरोना की पहली, दूसरी और तीसरी लहर में 461 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना से सबसे अधिक मौत दूसरी लहर में दर्ज की गई। एक के बाद एक कई मरीजों की कोरोना से दूसरी लहर में मौत हुई थी। लेकिन कोरोना की तीसरी लहर में राहत रही, कोरोना के नौ हजार से अधिक केस मिल चुके हैं। मगर, अधिकांश मरीज ठीक हो गए। एसएन मेडिकल कॉलेज के कोविड हॉस्पिटल में 58 मरीज ही भर्ती हुए, ये भी ठीक होकर घर चले गए।