आगरालीक्स.. आगरा स्कूल खुलने का चौथा दिन, स्कूलों में 400 में से 12 छात्र पहुंच रहे हैं, जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनकी आनलाइन पढाई स्कूलों को करानी है।
जो छात्र स्कूल नहीं आ रहे हैं, उनकी आनलाइन पढाई स्कूलों को करानी है।
आगरा में 10 वीं और 12 वीं के छात्रों के लिए 19 अक्टूबर से स्कूल खुल गए हैं। स्कूलों में अभिभावक की अनुमति पर ही बच्चे जा सकते हैं, स्कूल खुले हुए चार दिन हो चुके हैं। मगर, सरकारी से लेकर कान्वेंट स्कूलों में छात्रों की संख्या बहुत कम है, स्कूल में महज 5 से 20 फीसद छात्र पहुंच रहे हैं। प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12वीं में 209 विद्यार्थियों में से महज 41 छात्र पहुंच रहे हैं, जीडी गोयनका पब्लिक स्कूल में 400 छात्रों में 12 छात्र कक्षाओं में पहुंच रहे हैं। वहीं सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल में 10वीं और 12वीं के 568 छात्रों में 50 छात्र स्कूल जा रहे हैं। एमडी जैन इंटर कालेज में 9 वीं से 12वीं तक 2700 छा हैं, इसमें से 15 छात्र स्कूल पहुंच रहे हैं। जीआईसी, शाहगंज में 9 वीं से 12वीं तक 999 छात्र हैं, इसमें से 89 छात्र पहुंच रहे हैं।
छात्रों की आनलाइन क्लासेज
जो छात्र स्कूल नहीं जा रहे हैं, उनकी स्कूल प्रबंधन द्वारा आनलाइन क्लासेज चलाना अनिवार्य है।