आगरालीक्स…(4 September 2021 Agra News) आगरा के संजय प्लेस स्थित हेरीटेज टावर में आफिस बनाकर ये पांच लोग करते थे ऐसा काम, जानकार आप हो जाएंगे हैरान
स्पेशल टास्क फोर्स ने अंतर्राज्यीय स्तर पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालाच देकर लोगों से लगभग 4 करोड़ की ठगी करने वाले गैंग के पांच सदस्यों को अरेस्ट किया है. ये लोग संजय प्लेस स्थित हेरीटेज टावर में आफिस बनाकर बाकायदा इस काम को अंजाम दे रहे थे.
पकड़े गए लोगों के नाम
गौरव यादव उर्फ सुमित त्यागी पुत्र रामदीन सिंह निवासी नगला छत्तू थाना एका, फिरोजाबाद
सनी मिश्रा पुत्र निर्मल मिश्रा निवासी ग्राम खेड़ा नारायण सिंह थाना अकराबाद अलीगढ़
शिव भारद्वाज पुत्र सतेंद्र कुमार शर्मा निवासी ग्राम खेड़ा नारायण सिंह थाना अकराबाद अलीगढद्य
विष्णु चौधरी पुत्र रिशिपाल सिंह निवासी सीगना बुर्ज थाना सिकंदरा
राहुल शर्मा उर्फ मयंक पुत्र संजीव शर्मा निवासी सुरेंद्र नगर थाना क्वारसी अलीगढ़
ऐसे आए पकड़ में
एसटीएफ को कई दिनों से अंतर्राज्यीय स्तर पर सस्ते ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर ठगी करने वाले गैंग के सक्रिय होने की जानकारी मिल रही थी. उन्हें थाना हरीपर्वत क्षेत्र में भी ऐसा ही गैंग संचालित होने की जानकारी मिली तो इस पर एसटीएफ की टीम हेरीटेज टावर एमजी रोड स्थित आफिस पर पहुंची. यहां पर पूछताछ करने के बाद तस्दीक होने पर दबिश देकर पांच अभियुक्तों को पकड़ लिया गया. गैंग के सरगना गौरव यादव ने बतायाि क हम लोगों को दीपक निवासी अलीगढ़ व विनय, आलोक एवं नीतू द्वारा लोगों के मोबाइल नंबरों की सूची उपलब्ध कराई गई थी. इन नंबरों पर हम काल करते हैं तथा लोगों को ससती ब्याज दर पर लोन देने का लालच देकर उनको पहले राजी करते हैं इसके बाद हम लोग उन लोगों से फाइल चार्ज, जीएसटी चार्ज, बीमा राशि, कमीशन आदि अपने एकाउंट में जमा कराते हैं. उन्होंने बताया कि यह काम हम काफी समय से कर रहे हैं और अभी तक हम लोगों ने लगभग 4 करोड़ रुपये ऐसे ही कमाए हैं.