आगरालीक्स…आगरा में नवरात्र की अष्टमी को 500 लोगों को भोजन कराया गया. देखें फोटोज
इस समय शारदीय नवरात्र चल रहे हैं. आज अष्टमी के लिए महागौरी की पूजा अर्चना की गई. इस अवसर पर आगरा ताज राउंड टेबल और सरकार नर्सिंग होम की ओर से लोगों को निशुल्क् भोजन का वितरण किया गया. मां दुर्गे के आशीर्वाद से भोजन पाने के लिए लोगों की भीड़ भी लगी रही. इस अवसर पर संस्था के सचिव डॉ. देवाशीष सरकार, चवेयरमैन गौरव सुखवानी, केशव, अनम आदि का भरपूर सहयोग रहा.