Wednesday , 16 April 2025
Home टॉप न्यूज़ 53 corona patients found in the UP on Thursday
टॉप न्यूज़यूपी न्यूज

53 corona patients found in the UP on Thursday

आगरालीक्स…(22 July Agra News) आगरा में गुरुवार को कोरोना का एक भी पॉजिटिव नहीं मिला है. जानिए प्रदेश में क्या है स्थिति, कितने कोरोना मरीज हर रोज मिल रहे हैं

गुरुवार को प्रदेश में 53 कोरोना मरीज मिले
आगरा में कोरोना से बड़ी राहत है. गुरुवार को एक भी कोरोना केस नहीं मिला है. जुलाई माह के अंदर ही कई दिन ऐसे भी आए जब कोई भी कोरोना पॉजिटिव नहीं मिला. कोरोना से राहत केवल आगरा को नहीं बल्कि पूरे प्रदेश को हो रही है. प्रदेश में 75 जिले हैं. गुरुवार को पूरे प्रदेश में बीते 24 घंटे में 02 लाख 34 हजार से अधिक लोगों के कोविड सैम्पल की जांच की गई, जिनमें से 53 नए कोरोना मरीज मिले हैं. इस दौरान प्रदेश में 56 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए हैं.

44 जिलों में एक भी संक्रमित नहीं मिला
गुरुवार को प्रदेश के 44 जनपदों में संक्रमण का एक भी नया केस नहीं पाया गया, जबकि 31 जनपदों में इकाई अंक में मरीज पाए गए। इस अवधि में पॉजिटिविटी दर 0.02% रही। प्रदेश में कोरोना की रिकवरी दर 98.6% है प्रदेश में अब तक 06 करोड़ 33 लाख 07 हजार से अधिक कोविड सैम्पल की जांच की जा चुकी है। 16 लाख 84 हजार 286 से अधिक प्रदेशवासी कोरोना संक्रमण से मुक्त होकर स्वस्थ हो चुके हैं।

इन जिलों में कोरोना का एक भी केस नहीं
जनपद अलीगढ़, बलरामपुर, बस्ती, एटा, महोबा, ललितपुर, हाथरस, श्रावस्ती में अब कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. यह जनपद आज कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. बीते कई दिनों से किसी भी जिले में दोहरे अंक में नए केस नहीं मिल रहे हैं. वर्तमान में प्रदेश में एक्टिव कोविड केस की संख्या 1,028 है. देश में सर्वाधिक आबादी वाले राज्य, उत्तर प्रदेश में प्रतिदिन ढाई लाख से तीन लाख सैम्पल की जांच की जा रही है और पॉजिटिविटी दर 0.02 फीसदी है. 21 जुलाई तक प्रदेश में 04 करोड़ 20 लाख 39 हजार से अधिक वैक्सीन डोज लगाई जा चुकी है.

Related Articles

टॉप न्यूज़

Agra News: Schools in Agra are charging tuition fees, annual fees, computer fees, building fund…parents are upset…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्कूलों की मनमानी…टयूशन फीस, एनुअल फीस, कंप्यूटर फीस, बिल्डिंग फंड...

यूपी न्यूज

Agra News: We will definitely go to Agra, we are not going to be afraid. Akhilesh Yadav said on the threat of Karni Sena…#agranews

आगरालीक्स…आगरा जरूर जाएंगे, हम डरने वाले नहीं. करणी सेना की धमकी पर...

टॉप न्यूज़

Agra News: The month of April is proving to be tough for parents in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में पेरेंट्स को भारी पड़ रहा अप्रैल का महीना. बच्चों की...

टॉप न्यूज़

Bhimnagari is decorated in Awas Vikas of Agra. CM Yogi will inaugurate it on 15th April…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के आवास विकास में सज कर तैयार हुई भीमनगरी. सीएम योगी...

error: Content is protected !!