आगरालीक्स… आगरा का 53 साल पुराना अस्पताल जिसके बारे में कहा जाता है कि यहां नार्मल डिलीवरी कराई जाती हैं। टेस्ट ट्यूब बेबी से लेकर लेप्रोस्कोपिक सर्जरी में विशेष पहचान बना चुका है डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर।
शहर के बीचों बीच लाजपत कुंज में संचालित डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर के बारे में कहा जाता है कि यहां सबसे ज्यादा नार्मल डिलीवरी कराई गई हैं। 1970 में जब शहर में बहुत कम अस्पताल थे उस समय स्वर्गीय डा. आरके टंडन और डॉ. कमलेश टंडन ने डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल शुरू किया। जिससे अधिक से अधिक मरीजों को इलाज मिल सके, प्रयास किए गए कि सिजेरियन डिलीवरी की जगह नार्मल डिलीवरी कराई जाए, यह सफल भी रहा। 53 साल पुराने हॉस्पिटल में 2001 में डॉ. अमित टंडन और डॉ. वैशाली टंडन ने अत्याधुनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जरी शुरू की गई। लेप्रास्कोपिक हिस्टेरेक्टॉमी, लेप्रोस्कोपिक टयूबल माइक्रोसर्जरी की सफलता के बाद 2004 में टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर शुरू किया।

पहले ही नौ महीने में पहला बच्चा
डॉ. कमलेश टंडन हॉस्पिटल एंड टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर 2004 में शुरू किया गया, पहले ही नौ महीने में सितंबर 2005 में टेस्ट ट्यूब बेबी का सेंटर में जन्म हुआ। यहां टेस्ट ट्यूब बेबी सेंटर में
आईयूआई, आईवीएफ ईटी आईसीएसआई लेजर असिस्टेड हैचिंग, फ्रोजन भ्रण प्रत्यारोपण, एम्ब्रो बैंक प्री इंस्टालेशन जेनेटिक डायग्नोसिस, स्पर्म बैंक की सुविधा है।