आगरालीक्स.. आगरा के एसएसपी बबलू कुमार ने छह थानों के इंस्पेक्टर बदल दिए हैं। हरीपर्वत थाने के इंस्पेक्टर बने अरविंद कुमार, सिकंदरा थाने के इंस्पेक्टर बने कमलेश सिंह।
एसएसपी बबलू कुमार ने पंचायत चुनाव से पहले मंगलवार रात को छह थाना प्रभारियों में बदलाव किया है। हरीपर्वत थाने के प्रभारी अजय कौशल को थाना सदर का प्रभारी बनाया है। थाना सदर के प्रभारी जितेंद्र कुमार को प्रभारी मीडिया सेली बनाया गया है। क्रिमनल इंटेलीजेंस विंग के कमलेश सिंह को थाना सिकंदरा का प्रभारी बनाया गया है। थाना जगदीश पुरा के प्रभारी पुलिस लाइन में तैनात सुनील कुमार वर्मा को बनाया गया है। यहां के प्रभारी बैजनाथ सिंह को विशेष विवेचना दल अपराधा शाखा भेजा गया है।
देहात के थाने के प्रभारी बदले
सैंया के प्रभारी प्रदीप कुमार पांडे को विशेष विवेचना दल भेज दिया है, सैंया के प्रभारी इंस्पेक्टर खेरागढ हंसराज भदौरिया को बनाया गया है।
रविवार को बदले गए थे दो थानों के प्रभारी
इससे पहले एसएसपी बबलू कुमार ने रविवार को मलपुरा के प्रभारी अनुराग शर्मा को हटाकर प्रभारी चुनाव, वीआईपी और कोरोना सेल बना दिया था, बरहन के प्रभारी कुलदीप दीक्षित को सैंया का प्रभारी बना दिया था। वहीं, मीडिया सेल के प्रभारी बहादुर सिंह को एसओ बरहन बनाया गया है।