आगरालीक्स.. आगरा में सडक से लेकर कालोनी और सैलून में बिना मास्क मिलने पर 600 के काटे चालान, आज से और सख्ती, मास्क ना पहनने पर होगी सख्त कार्रवाई।
आगरा में कोरोना के केस बढने पर सख्ती की गई है, मास्क के बिना घूम रहे लोगों पर कार्रवाई की जा रही है।बाजारों से लेकर कालोनियों में पुलिस ने बिना मास्क के घूम रहे लोगों के चालान काटे, हिदायत दी कि आगे से मास्क पहनने के बाद ही घर से बाहर निकलें। इस तरह करीब 600 चालान काटे गए।
शारीरिक दूरी का करें पालन
इसके साथ ही लोगों से कहा जा रहा है कि वे शारीरिक दूरी का पालन करें, पास पास ना बैठे। पुलिस ने सिटी बस में भी जांच की, आस पास सवारियों के बैठने पर हिदायत दी।
मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती
एसएसपी बबलू कुमार का मीडिया से कहना है कि मास्क ना पहनने वालों पर सख्ती की जाएगी। लगातार चैकिंग अभियान चलेगा, मास्क ना पहनने वालों का 500 रुपये का चालान काटा जाएगा, जिससे कोरोना संक्रमण से लोगों केा बचाया जा सके।