66 years old former cricketer Arun Lal will marry a 28 year younger girl
नईदिल्लीलीक्स… भारत के पूर्व क्रिकेटर 66 साल के अरुण लाल अपने से 28 साल छोटी बुलबुल साहा से शादी रचाने जा रहे हैं।
यह शादी कोलकाता के पीयरलेस इन होटल में दो मई को होगी। शादी में बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली और करीबी दोस्त शामिल होंगे।
दूसरी शादी रचा रहे हैं अरुण लाल
अरुण लाल की यह दूसरी शादी है। पहली पत्नी रीना से तलाक ले लिया है, जो अलग रहती हैं।
मुरादाबाद के रहने वाले हैं
यूपी के मुरादाबाद के रहने वाले अरुण लाल ने भारत के लिए 16 टेस्ट और 13 वनडे खेले हैं। वह जबड़े के कैंसर को भी मात दे चुके हैं। वह टीवी पर कमेंट्री भी करते हैं।