आगरालीक्स…(4 June 2021)मथुरा रिफाइनरी की पेट्रोलियम लाइन से तेल चोरी करने वाले 7 आरोपी पकड़े गए..इस तरह करते थे तेल की चोरी….
19 मई को दर्ज हुआ था मुकदमा
थाना छाता पुलिस ने मथुरा जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने सात आरोपियों को चोरी किए गए तेल, तेल चोरी में प्रयुक्त उपकरण, वाहनों तथा दो लाख 11 हजार रुपये नकदी के साथ अरेस्ट किया है. बता दें कि 19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन के चीफ आपरेटिंग मैनेजर शिरीष कुमार वर्मा ने थाना छाता पर रिफाइनरी की मथुरा जालंधर पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी किए जाने के संबंध में अज्ञात बदमाशों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था. पुलिस को इस मामले में मालूम पड़ा कि आरोपियोंने दस मई, 13 मई तथा 15 मई को रात के समय पाइप लाइन में वाल्व लगाकर तेल चोरी की घटना को अंजाम दिया था. पुलिस ने इस पर कार्रवाई करते हुए बीती रात को आरापियां को नरवारी के क्षेत्र से निकल रही रिफाइनरी पाइप लाइन के पास से अरस्ट कर लिया. इनके पास से पूर्व में चोरी किए गए डीजल को बेचने से प्राप्त रुपये तथा शेष डीजल भी बरामद हुआ.
शातिर हैं सभी अपराधी, आपराधिक मुकदमे हैं दर्ज
गिरफ्तार अभियुक्त दलवीर चौधरी तथा गुड्डा चौधरी पूर्व मं भी पेट्रालियम लाइन में वाल्व लगाकर चोरी करने के अपराध में जेल जा चके हैं. इनके साथ गुड्डा चौधरी का साला राकेश तथा उसका दोस्त राजेश भी तेल चोरी के अपराध में पहले जेल जा चुके हैं. इसके अलावा नीलेश पूर्व से रनवारी के एक अपराधी भूषण उर्फ बृजभूषण जो कि पूर्व में अपहरण के साथ हत्या के अपराध में बल्लभगढ़ से 17—18 साल जेल में रह कर आया था को जानता था. भूषण का ट्युबवैल नरवारी से निकल रही पाइपलाइन के पास ही था. स्थान का चयर कर इन सभी ने दस मई की रात में पाइपलाइन में ड्रिल कर पेट्रोलियम पदार्थ निकाल लिया तथा इसके बाद फिर से 13 मई व 17 मई को पेट्रोलियम पदार्थ निकाला. इस काम में इनका साथ मोन्टू व भूषण के लड़के आनंद ने भी दिया. पुलिस के अनुसार आरोपियों ने कुल 11 हजार 400 लीटर पेट्रोल चुराया था. ट्रांसपोर्टेशन के लिए दलवीर ने अपने दो टैंकरों तथा एक योद्धा पिकअप गाड़ी का प्रयोग किया था, जिसमं ये लोग दो हजार व एक हजार लीटर की दो टंकी रखते थे. पुलिस ने सभी के खिलाफ कार्रवाई की है.