नमस्कार मित्रो
नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के 72 घंटे बाद
एक हजार और 500 रुपये के नोटों पर सर्जिकल स्ट्राइक के 72 घंटे बाद के दृश्य ने साफ संकेत दिए हैं कि देश में कालाधन और भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम में आम लोग साथ हैं, भले ही उन्हें घंटों लाइन में लगकर रुपये बदलने पड़े , इलाज से लेकर सब्जी के लिए भटकना पड़े , लेकिन इस उम्मीद के साथ कि सोने की चिड़िया वाले देश की आर्थिक मजबूती को कालेधन की दीमक खाने लगी थी, इस दीमक का इलाज सर्जरी से ही हो सकता है, यह शुरू हो गया है। जैसे जैसे घड़ी की सुई आगे बढ़ रही है, चुनौती और मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। अभी तक चुपचाप लाइन में लगने और 2000 का पिंक नोट लेकर सेल्फी लेने वाले लोगों की झुंझलाहट चेहरे पर दिखने लगी है। यह अच्छे संकेत नहीं हैं, नमक की शॉर्टेज और लूट की खबरें परेशान करने वाली हैं। एटीएम में कैश नहीं है और बैंकों के बाहर भीड़ है। यह स्थिति लोगों को भड़काने वाली है, दबी जुबान में इस मुहिम का विरोध कर रहे लोगों की आवाज तेज होने लगी है, उन्हें मौका देने से अच्छा है कि स्थिति सुधारी जाए। बैंक कर्मियों को देश भक्ति की याद दिलाएं, बैंकों तक कैश पहुंचे, यह सुनिश्चित किया जाए। फिर देखिए, बडे बदलाव करने वाला देश नोटों की सर्जिकल स्ट्राइक का जश्न मनाता दिखेगा।
योगेंद्र दुबे
संपादक
agraleaks.com
email – agraleaks@gmail.com
Mb No. 9457815034
Leave a comment