8 lakh people are facing water crisis in Agra, relief can be given from tomorrow#agranews
आगरालीक्स…(26 July 2021 Agra News) आगरा में पानी के लिए चार दिन से परेशान लोगों को कल शाम से मिलेगी राहत. 8 लाख लोग पानी के संकट से जूझ रहे
कल शाम से पानी की सप्लाई चालू होने की उम्मीद
आगरा में पानी आपूर्ति न हो पाने के कारण पिछले 4 दिन से परेशान लोगों को कल शाम से राहत मिल सकती है. जलकल विभाग के अधिकारियों के अनुसार जीवनी मंडी वाटर वक्र्स गेट पर टूटी पाइपलाइन के काम को कल तक कम्प्लीट कर लिया जाएगा. काम पूरा होने के बाद शाम से पानी की सप्लाई चालू कर दी जाएगी. जल संस्थान के सचिव एस के श्रीवास्तव का कहना है कि अगर किसी कारणवश कल शाम से पानी की सप्लाई चालू नहीं की जाती है तो बुधवार सुबह से लोगों को हर हाल में पानी की आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी.
8 लाख लोग जूझ रहे पानी के संकट से
बता दें कि जीवनी मंडी वाटर वर्क्स गेट पर पानी की पाइप लाइन टूटने से आधे शहर में पानी की आपूर्ति ठप है. लोगों में पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है. शुक्रवार से पानी की आपूर्ति नहीं हो रही है. शनिवार तो जैसे—तैसे निकल गया लेकिन रविवार से पानी के लिए हालात विकराल हो गए हैं. आज सोमवार को भी लोग पानी के लिए परेशान दिखाई दिए. जीवनी मंडी वाटर वर्क्स से पोषित इलाकों छीपीटोला, लोहामंडी, जीवनी मंडी, काला महल, बालूगंज, विजय नगर,पथवारी, गुदड़ी मंसूर खां, कचहरी घाट, हींग की मंडी, पीर कल्याणी, मंटोला, कोतवाली समेत आधे शहर के करीब आठ लाख लोग पानी के लिए जूझते रहे.
सोमवार को चलता रहा काम
जल संस्थान के सचिव एसके श्रीवास्तव ने बताया कि आगरा स्मार्ट सिटी की 1200 एमएम की पाइप लाइन जा रही है. इसके नीचे जलसंस्थान की पाइप लाइन है. यह 28 इंच की है. शुक्रवार को यह टूट गई. तब से ही पानी की आपूर्ति ठप हो गई. उन्होंने बताया कि शुक्रवार रात से ही दिन—रात काम चल रहा है. सोमवार को भी दिन—रात कर्मचारी मरम्मत काम में लगे रहे.