8 licence of crackers cancel in Agra
आगरालीक्स ..आगरा में बम पटाखों की आठ दुकानो के लाइसेंस निरस्त कर दिए हैं, बुधवार को लाइसेंस जारी किए जाएंगे।
एडीएम सिटी केपी सिंह के अनुसार आबादी वाले क्षेत्र में संचालित बम पटाखों की दुकानों के लाइसेंस पुलिस रिपोर्ट के आधार पर निरस्त कर दिए गए हैं। इनसे आतिशबादी की बिक्री बंद करने के लिए कहा गया है।
इनके लाइसेंस किए गए निरस्त
आशीष अग्रवाल पुत्र जगदीश अग्रवाल बाईपास रोड घनी आबादी
कुसुम दुबे पत्नी प्रेम बिहारी दुबे न्यू कौशलपुर विद्या नगर दयालबाग, राकेश पुत्र राधा किशन कमला नगर, गोविंद प्रसास अग्रवाल पुत्र राम प्रकाश अग्रवाल कमला नगर, राकेट कटारिया मैसर्स डीके ट्रेडर्स हनुमान नगर जैन मंदिर के सामने एत्माउददौला, गिरीश जैन श्री नगर कॉलोनी बाईपास रोड, विनय कुमार जैन मैसर्स माया ट्रेडर्स जाटनी का बाग, राजेश गुप्ता पुत्र राम लखन सिंगी गली थाना छत्ता के लाइसेंस निरस्त किए गए हैं।