आगरालीक्स…(18 June 2021 Mathura) कई घंटे से कार के अंदर मोबाइल पर गेम खेल रहा था 8 साल का बच्चा. परिजनों ने झांक कर देखा तो अंदर बेहोश मिला. लॉक थी कार. अस्पताल ले गए तो बताया मृत.
कार के दरवाजे हो गए थे लॉक
मथुरा में एक दिन दहलाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक 8 साल का बच्चा कार के अंदर कई घंटे से मोबाइल खेल रहा था. कार अंदर से लॉक थी. परिजनों ने जब कई घंटे बाद उसे तलाश किया तो वह कार के अंदर बेहोश मिला. परिजन उसे अस्पताल लेकर पहुंचे तो वहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार मामला थाना रिफाइनरी क्षेत्र के गांव बरारी का है. यहां रहने वाले रिंकू अग्रवाल का 8 साल का बेटा कृष्णा गुरुवार शाम को मोबाइल लेकर घर के बाहर खड़ी कार में बैठकर गेम खेलने लगा. उसने कार की खिड़की बंद कर ली. इधर बेफिक्र परिजनों ने काफी देर तक बच्चे को लेकर कोई ध्यान नहीं दिया. कई घंटे बाद जब सब लोग सोने के लिए जाने लगे तब कृष्णा का ख्याल आया. इस पर उसे घर में सब जगह तलाश किया लेकिन कृष्णा का कोई पता नहीं चला. बाद में पिता ने घर के बाहर खड़ी कार में झांककर देखा तो कृष्णा कार के अंदर बेहोश था. उसके हाथ में मोबाइल था. कार के दरवाले लॉक हो गए थे. परिजनों ने किसी तरह कार का गेट खोलकर बच्चे को बाहर निकाला और उसे निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
बच्चे की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया. इस संबंध में चिकित्सकों का कहना है कि कार के दरवाजे लॉक होने और खिड़की बंद होने से बच्चे का दम घुट गया, जिसके कारण उसकी मौत हो गई. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कृष्णा चार बहनों का इकलौता भाई था. रिंकू अग्रवाल की सबसे बड़ी बेटी 15 साल की है. कृष्णा सबसे छोटा था. इसलिए परिवार का दुलारा था.