Congress leader Rahul Gandhi reached Hathras, met the family of
8 year old child told fake story to kamla nagar Agra police that he rescued from kidnappers…#agranews
आगरालीक्स…(5 July 2021 Agra News) आगरा के कमला नगर में तीसरी क्लास के बच्चे ने पुलिस से कहा—मेरा अपहरण कर ले जा रहे थे बदमाश. डिग्गी खोलकर बाहर निकल आया.
कमला नगर में घूम रहा था बच्चा
आगरा के कमला नगर थाना क्षेत्र में रविवार रात को पुलिस गश्त पर थी. तभी उसे सूनसान सड़क पर एक 8 साल का बच्चा भटकता हुआ दिखाई दिया. पुलिस बच्चे के पास पहुंची और उससे रात को अकेले घूमने का कारण पूछा तो बच्चे ने ऐसी बात बताई कि पुलिस के होश उड़ गए. बच्चे ने पुलिस को बताया कि कुछ लोग मेरा अपहरण करके ले जा रहे थे. उसने बताया कि मास्क पहना एक आदमी ने उसके हाथ में सुई लगाई और सिर के पीछे कुछ मारा और मुझे गाड़ी की डिग्गी में डालकर कहीं ले गए. इसके बाद उसने डिग्गी को खटखटाया तो वह खुली मिली. इस पर वह डिग्गी से निकलर भाग आया. ऐसा सुनते ही पुलिस के एकबारगी होश उड़ गए लेकिन बच्चे ने जिस अंदाज में ये बताया उससे पुलिस को शक हुआ.
पुलिस बच्चे को थाने ले आई और उससे सहजता से पूछताछ की. इस दौरान आसपास के सीसीटीवी भी पुलिस ने देखे तो पता चला कि बच्चा अकेले ही चला जा रहा था. पुलिस ने फिर से बच्चे से प्यार से पूछा तो बच्चे ने बताया कि वह कमला नगर का ही रहने वाला है. तीसरी क्लास में पढ़ता है और वह पिता से नाराज होकर घर से निकल आया है क्योंकि उसके पिता छोटे भाई को ताऊजी के यहां ले गए और उसे अकेला छोड़ गए. इस पर वह निकल आया लेकिन रास्ता भूल गया. पुलिस ने जब उससे पूछा कि फिर ऐसा क्यों कहा कि कोई अपहरण करके ले जा रहा था. इस पर बच्चे ने कहा कि सीआईडी सीरियल में उसने ऐसा देखा था जिसके बाद उसने ऐसी कहानी बताई. पुलिस ने तत्काल बच्चे के पिता से संपर्क कर उन्हें बुलाया और बच्चे को उनके सुपुर्द किया. बच्चे की इस हरकत को सुनकर परिजन भी शॉक्ड रह गए.