आगरालीक्स ..(Agra News 8th September)..आगरा में वायु प्रदूषण का प्रमुख कारक पता चल गया है, आप भी हैरान रह जाएंगे। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि आगरा में सडकों की धूल से 80 फीसदी प्रदूषण फैल रहा है।
आगरा में वायु प्रदूषण का कारण जानने के लिए आईआईटी कानपुर द्वारा सोर्स अपोर्शनमेंट स्टडी कराई गई। इसमें सामने आया है कि आगरा में हर रोज हवा में हर दिन 36 टन पीएम 10 के कण, 50 टन कार्बन मोनोक्साइड खुल रही है।

80 फीसद प्रदूषण का कारण सडक के धूल कण
स्टडी में सामने आया है कि 80 फीसद पीएम 10 यानी सूक्ष्य कण और 63 फीसद अति सूक्ष्म कण यानी पीएम 2 5 सडक की धूल से उत्सर्जित हो रहे हैं। जबकि वाहनों के प्रदूषण से 85 पफीसदी नाइट्रोजन डाई आक्साइड, 42 पफीसदी कार्बन मोनोआक्साइड और 18 पफीसद सल्फर डाई आक्साइड का उत्सर्जन हो रहा है।
41 फीसदी प्रदूषण किया जा सकता है कम
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के प्रभारी अधिकारी कमल कुमार का कहना है कि सडक की धूल एवं म्रदा क्षरण और उत्सर्जन के उपायों को अपनाकर वायु प्रदूषण में 41 फीसदी की कमी की जा सकती है।
आगरा की हवा में प्रदूषण
धूुल कण- 36 टन
अतिक सूक्ष्म कण -14 टन
नाइट्रोजन डाई आक्साइड -19 टन
सल्फर डाई आक्साइड- 2 टन
कार्बन मोनों आक्साइड -50 टन