8th class student jumped from the second floor of the school…#aligarhnews
अलीगढ़लीक्स…8वीं का छात्र स्कूल की दूसरी मंजिल से कूदा. होमवर्क नहीं था पूरा. कुछ दिन पहले दोस्तों के साथ बनाई थी रील. जमीन पर बैठने होमवर्क पूरा करने की मिली थी सजा…
अलीगढ़ में एक ऐसी घटना सामने आई है जिसने हर किसी को अचंभित कर दिया है. यहां के एक स्कूल में कक्षा 8वीं के छात्र ने स्कूल की दूसरी मंजिल से छलांग लगा दी. छात्र सिर के बल नीचे गिरा और उसकी हालत बेहद नाजकुम है. स्कूल के अनुसार छात्र ने कुछ दिन पहले अपने दोस्तों के साथ स्कूल में रील्स बनाई थी, इसके अलावा उसका होमवर्क भी पूरा नहीं था. टीचर ने उसे जमीन पर बैठने की सजा दी थी. इसे लेकर वह परेशान था और इसी डर से क्लास से बाहर निकला और दौड़कर दूसरी मंजिल से छलाांग लगा दी. घटना गुरुवार की है, लेकिन इसका आज जानकारी हुई हे. छात्र के स्कूल से कूदने का वीडियो भी सीसीटीवी में कैद हो गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

घटना अलीगढ़ के बन्नादेवी थाना क्षेत्र स्थित इंग्राहम स्कूल की है. सीसीटीवी में इसके फुटेज भी आए हैं. स्कूल के डायरेक्टर एसएन सिंह के अनुसार जिस समय घटना हुई उस समय क्लास में उर्दू की टीचर बच्चों को पढ़ा रही थी. होमवर्क चेक करने के दौरान मयंक का होमवर्क अधूरा पाया गया और उसे जमीन पर बिठाकर काम पूरा करने के लिए कहा गया और वह काम पूरा कर रहा था कि तभी अचानक वह क्लास से उठकर बाहर भाग और दूसरी मंजिल से बीच मैदान में छलांग लगा दी. सीसीटीवी में दिख रहा है कि दूसरी मंजिल पर क्लास में टीचर कॉपी चेक कर रही हैं. उनके बगल में दो स्टूडेंट फर्श पर बैठे हैं कि तभी मयंक अचानक उठता है और बाहर निकलकर रेलिंग से कूद जाता है.
पुलिस के अनुसार छात्र होमवर्क न करने के कारण डरा हुआ था और संभवत: इसी कारण उसने सुसाइड की कोशिश की. मामले में टीचर और पांच स्टूडेंट्स के भी बयान दर्ज किए गए हैं. छात्र की हालत गंभीर है और उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में भर्ती कराया गया है. परिजनों ने भी कई आरोप लगाए हैं. पुलिस इस मामले की जांच कर रही है और छात्र क्यों कूदा यह अभी पूरी तरह से स्पष्ट नहीं हो सका है.