आगरालीक्स… आगरा में आधी रात को विद्युत उपकेंद्र में लगी भीषण आगे को बुझाने के लिए कई घंटे प्रयास चलते रहे, कई क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति ठप।
आगरा के शास्त्रीपुरम ए ब्लॉक में डीवीवीएनएल का 63 एमवीए का ट्रांसमिशन उप केंद्र है। उप केंद्र में बुधवार देर रात आग लग गई, आग की लपटें देखते ही देखते बेकाबू हो गई। कॉलोनी के लोग घरों से बाहर निकल आए, कुछ ही देर में आग ने बिकराल रूप धारण कर दिया और आग की लपटें तेज होती गई।
कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर पाया जा सका काबू
आग की लपटें तेज होती गई, आग पर काबू पाने में समस्या आई। कई घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका, लेकिन आग से सब स्टेशन जलकर स्वाह हो गया।
कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप
उप केंद्र में आग लगने से कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति ठप हो गई, सिकंदरा , शास्त्रीपुरम, आवास विकास कॉलोनी के कई क्षेत्रों की बिजली आपूर्ति कई घंटे तक बंद रही। टोरेंट पावर द्वारा अन्य उपकेंद्रों से इन क्षेत्रों में बिजली आपूर्ति की गई।