आगरालीक्स …Agra News 7th October आगरा का भावना एस्टेट में रहने वाले लोगों ने टोरंट पावर के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। चेतावनी दी है कि एक सप्ताह में मीटर नहीं लगे तो भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।
आगरा में भावना एस्टेट की तीन हाउसिंग सोसायटी हैं, यहां तीन साल से बिजली के मीटर नहीं लगे हैं। बिजली के मीटर लगवाने की यहां रहने वाले लोग लगातार मांग कर रहे हैं। सोसायटी के अध्यक्ष जेपी अग्रवाल का कहना है कि हाउसिंग सोसायटी में एकल प्वाइंट से मल्टीपल कनेक्शन देने, मीटर लगाने के आदेश हुए थे। 17 सितंबर से काम करना था, टोरंट की टीम ने चार पांच दिन काम किया, 60 -70 प्रीपेड मीटर लगा दिए, इसके बाद काम करना बंद कर दिया। हाउसिंग सोसायटी के रहने वालों ने चेतावनी दी है कि मीटर नहीं लगाए जाते हैं तो टोरंट कार्यालय पर भूख हड़ताल पर बैठ जाएंगे।