आगरालीक्स .(Agra News 8th October)..आगरा के जिला अस्पताल की ओपीडी में शराब की पार्टी हो रही है, ओपीडी में डॉक्टर के खाली चैंबर में मिली शराब की खाली बोतल।
आगरा के जिला अस्पताल की ओपीडी में डॉक्टर के चैंबर में शराब की खाली बोतल मिलने से खलबली मची हुई है। ओपीडी के द्वितीय तल पर कुछ डॉक्टरों के चैंबर खाली हैं। यहां कमरा नंबर 207 पर जनरल सर्जन का बोर्ड लगा है लेकिन कोई डॉक्टर नहीं बैठता है। गुरुवार को जनरल सर्जन के खाली कमरे में शराब की बोतल रखी हुई थी, जिस तरह से बोतल रखी हुई है उससे ऐसा लग रहा है कि कमरे में शराब पार्टी की गई है।
पता नहीं किसने की शराब पार्टी
इस मामले में जिला अस्पताल के प्रमुख अधीक्षक डा. अशोक अग्रवाल का मीडिया से कहना है कि यह नई ओपीडी है और ओपीडी अभी हैंडओवर नहीं हुई है। इसलिए ओपीडी में बाहरी लोग भी आते रहते हैं। किसने ओपीडी में शराब पी, यह पता नहीं है, इसकी जांच कराई जा रही है।
जिला अस्पताल में मिल चुकी हैं बीयर की केन
इससे पहले भी जिला अस्पताल में बीयर की केन मिल चुकी हैं, जिला अस्पताल में शाम चार बजे के बाद कोई नहीं रहता है। इसके बाद यहां शराब पार्टी की जा रही है। इस मामले की जांच कराई जा रही है।