एंटरटेनमेंटलीक्स…क्रूज पार्टी रेड में NCB का एक वीडियो सामने आया है.सैनिटरी पैड्स में मुनमुन धमेचा ने इस तरह छुपाया था ड्रग्स.देखें वीडियो
सैनिटरी पैड्स में छुपाई ड्रग्स
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान से जुड़े कथित ड्रग मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो की जांच के बीच, क्रूज शिप रेड का एक वीडियो ऑनलाइन सामने आया है.वीडियो एनसीबी के ड्रग्स छापे के दौरान शूट किया गया था, जिसमें एक महिला अधिकारी को सैनिटरी पैड्स से एमडीएमए की गोलियां बरामद करते हुए देखा गया है.रिपोर्ट के अनुसार ये 5 ग्राम ड्रग्स है जो की मुनमुन धमेचा से बरामद की गयी है.
एक इंटरव्यू के दौरान मुनमुन के भाई सिद्धार्थ से बाचीत की गई जिसमें सिद्धार्थ ने मुनमुन पर लगे सभी आरोपों को खारिज कर दिया और यहां तक कि उनकी बहन के ड्रग्स पर होने के दावों का भी खंडन किया.”यह पूरी तरह से गलत है.सभी आरोप गलत हैं.
कौन है मुनमुन धमेचा
मुनमुन एक फैशन मॉडल हैं. 39 साल की उम्र में, उन्हे 3 अक्टूबर को NCB ने गिरफ्तार किया था. रिपोर्टों के अनुसार, वह मध्य प्रदेश के सागर जिले के एक व्यवसायी परिवार से आती है. मुनमुन की मां का पिछले साल निधन हो गया था. उनका एक भाई प्रिंस धमेचा भी है, जो दिल्ली में काम करता है. सागर के बाद, वह छह साल पहले अपने भाई के साथ दिल्ली जाने से पहले कुछ समय के लिए भोपाल चली गई. मुनमुन धमेचा के सोशल मीडिया पर 10 हजार से अधिक फॉलोअर्स है.