आगरालीक्स…. (Agra News 11th October )….आगरा में बुजुर्ग की हत्या, पुलिस जांच में जुटी।
आगरा के शमसाबाद के नगला जामुनी निवासी बुजुर्ग किसान लाखन सिंह रविवार रात को खाना खाने के बाद घर के बाहर चारपाई पर सो गए। परिवार के अन्य लोग घर में सो रहे थे, सुबह छह बजे परिवार के लोग जगे, घर से बाहर निकले तो चारपाई पर खून से लथपथ लाखन सिंह पड़े हुए थे, सिर पर चोट का निशान था। परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।
सिर और गले पर निशान
पुलिस जांच में सामने आया है कि लाखन सिंह के सिर और गले पर चोट के निशान है। लाखन सिंह की हत्या की गई है, पूछताछ में पुलिस को परिजनों ने बताया कि किसी से रंजिश नहीं है। डॉग स्क्वाइड भी पहुंच गया है और पुलिस जांच में जुटी हुई है।