आगरालीक्स….24 अक्टूबर की तारीख आज ही नोट कर लें. मैनेज करने में आसानी रहेगी. तीन—तीन खुशियां हैं इस एक दिन…कुछ भी वादा करने से पहले पढ़ लें पूरी खबर
नोट प्लीज : 24 अक्टूबर को तीन खुशियां एक साथ
इस बार अक्टूबर की 24 तारीख बहुत खास होने वाली है. होनी भी क्यों न हो, इस एक दिन तीन—तीन खुशियां जो एक साथ इस तारीख को आ रही हैं. थोड़ा कन्फ्यूज तो हुए होंगे ही कि आखिर कौन सी तीन खुशियां इस एक दिन में आने वाली हैं. अगर आप भी अपना कन्फ्यूजन दूर करना चाहते हैं तो थोड़ा सा गौर बस इस तारीख पर कीजिए. इसके लिए आप कैलेंडर का भी सहारा ले सकते हैं. थोड़ी देर में ही आपको इस तारीख पर पड़ने वाली तीन खुशियां एक साथ समझ में आ जाएंगी. अगर फिर भी न आए तो आगे खबर में पढ़िए—आपको सब कुछ पता चल जाएगा.
पहली खुशी—रविवार
24 अक्टूबर को सबसे पहली अच्छी और खुशी देने वाली बात ये है कि इस दिन रविवार है. संडे यानी फंडे. मतलब छुट्टी को सेलिब्रेट करने वाला दिन. आराम करने वाला दिन. सबको इस दिन का बेसब्री से इंतजार रहता है.
दूसरी खुशी—करवाचौथ
24 अक्टूबर को दूसरी खुशी है ये है कि इस दिन करवाचौथ पड़ रहा है. पत्नियां अपने पति के लिए निर्जल व्रत रखेंगी. उनके लिए अच्छी बात ये है कि इस दिन उनके पति भी उनके साथ होंगे, क्योंकि संडे जो पड़ रहा है.
तीसरी खुशी—इंडिया और पाकिस्तान का मैच
24 अक्टूबर को तीसरी सबसे बड़ी खुशी ये है कि इस दिन टी 20 विश्व कप में भारत और पाकिस्तान का मैच है. दोनों चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें 2019 विश्व कप के बाद एक बार फिर से आमने—सामने होंगी. भारत—पाकिस्तान का मैच हो और एक्साइटमेंट न हो, ये तो हो ही नहीं सकता. इस मैच को तो वो भी देखते हैं जिन्हें क्रिकेट का शौक भी नहीं होता.
एक साथ मिल रही खुशियों में हो सकता है क्लैश
रविवार, करवाचौथ और भारत—पाकिस्तान मैच एक साथ 24 अक्टूबर को पड़ रहे हैं. ऐसे में ये तारीख आपके लिए परेशानी भी खड़ी कर सकती है.
पहली परेशानी
फेस्टिव सीजन और संडे होने के कारण इस दिन बाजारों में भीड़ रहेगी. सारे बाजार खुले रहेंगे. ऐसे में संडे को भी आपको शॉपिंग या काम के संबंध में बाजार जाना पड़ सकता है.
दूसरी परेशानी
दूसरी परेशानी ये हो सकती है कि जिस टाइम भारत और पाकिस्तान का मैच शुरू हो रहा होगा, उसी वक्त करवाचौथ का चांद अपना दीदार कराने के लिए आसमान में आ चुका होगा. अब आपकी इतनी तो हिम्मत होने से रही कि आप भारत—पाकिस्तान मैच के लिए करवाचौथ के चांद को इग्नोर कर दें. हां आपको चांद के लिए थोड़ा वक्त निकालना पड़ सकता है और भारत—पाकिस्तान के मैच को थोड़ी देर के लिए मिस करना पड़ सकता है.
तीसरी परेशानी
इस तारीख को नोट अभी से नोट करना इसलिए जरूरी है कि आप करवाचौथ वाले दिन अपनी पत्नी से रात को बाहर रेस्टोरेंट या होटल में खाने के लिए कहीं वादा न कर दें. अगर आपने रेस्टोरेंट या होटल में खाने का वादा कर दिया तो निश्चित ही आपको भारत—पाकिस्तान का पूरा मैच पूरी तरह से मिस करना पड़ सकता है.
नोट: 24 अक्टूबर को पड़ रही इन तीन खुशियों को सिर्फ आपको ही मैनेज करना है. हमारा काम केवल जानकारी देना है. वो हमने दे दी.