लखनऊलीक्स…यूपी में अब 9 नये मेडिकल कॉलेज खुले. पीएम मोदी ने किया लोकर्पण. जानिए यूपी के किन शहरों में खुले ये 9 नये मेडिकल कॉलेज
पीएम मोदी ने किया लोकर्पण
पीएम मोदी ने यूपी में 9 नये मेडिकल कॉलेजों का सिद्धार्थनगर में लोकार्पण किया. मोदी आज सिद्धार्थनगर और अपने निर्वाचन क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर पहुंचे. इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने प्रदेश की पिछली सरकारों पर तीखा हमला बोला. बता दें कि पीएम मोदी ने 2329 करोड़ रुपये की लागत से बने जिन 9 मेडिकल कॉलेजों का उद्घाटन किया है वे हैं..सिद्धार्थनगर, एटा, हरदोई, प्रतापगढ़, फतेहपुर, देवरिया, गाजीपुर, मिर्जापुर और जौनपुर.
योगी की तारीफ
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा की सरकारों ने राज्य के पूर्वांचल की हालत बेहद खराब कर दी थी. ये क्षेत्र बीमारियों के चलते और बीमार हो गया था. लेकिन अब यही क्षेत्र स्वास्थ्य का नया उजाला करेगा. सीएम योगी की तारीफ करते हुए मोदी ने कहा कि पिछली सरकारों ने केवल छह मेडिकल कॉलेज खोले, लेकिन योगी सरकार के कार्यकाल में 16 नये मेडिकल कॉलेज खोल दिए गए हैं और 30 अन्य मेडिकल कॉलेजों के निर्माण का कार्य तेजी से चल रहा है.