Monday , 23 December 2024
Home आगरा ‘Fit Kid Fiesta’ held in Agra. Children showed enthusiasm in entertaining games and races…#agranews
आगरासिटी लाइव

‘Fit Kid Fiesta’ held in Agra. Children showed enthusiasm in entertaining games and races…#agranews

आगरालीक्स…(26 October 2021 Agra News) आगरा में हुआ ‘फिट किड फिएस्टा’. मनोरंजक खेल और दौड़ में बच्चों ने दिखाया उत्साह. कोई चॉकलेट रेस में प्रथम आया तो कोई मेलोडी रेस में…देखें फोटो

प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में हुआ आयोजन
छात्रों के स्वास्थ्य के प्रति अपने कर्तव्य एवं उत्तरदायित्व को ध्यान में रखते हुए प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल, दयालबाग, आगरा में कक्षा नर्सरी से 8 तक के विद्यार्थियों के लिए दो दिवसीय ‘फिट किड फिएस्टा’ का आयोजन आज से किया गया. फिएस्टा में पहले दिन दिनांक 26 अक्टूबर को कक्षा नर्सरी से कक्षा पाँच तक के विद्यार्थियों के लिए विभिन्न मनोरंजक खेल व दौड़ ( रेस ) का आयोजन किया गया, जिसमें सभी छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम का शुभारम्भ छात्र जंयत चौधरी द्वारा मशाल प्रज्वलित करके किया गया. हास्य स्वास्थ्य के लिए बहुत अच्छा होता है, हास्य के इसी लाभ को दृष्टिगत रखते हुए सभी ने लाफ्टर योगा (हास्य योग) किया. ऐसे में सभी के हास्य स्वर से सारा वातावरण गुंजायमान हो उठा.

चॉकलेट और मेलोडी रेस
कक्षा नर्सरी व एल. के. जी. के नन्हे-नन्हे बच्चों ने चॉकलेट रेस, कक्षा यू. के. जी. के छात्रों ने आईडेंटी फाइ द कलर व कक्षा एक के विद्यार्थियों ने मेलोडी रेस में प्रतिभाग किया. कक्षा दो से पाँच तक के छात्र-छात्राओं के लिए 100 मीटर रेस व बर्सटिंग द बैलून रेस आयोजित की गईं. इस अवसर पर कक्षा छ से आठ तक के विद्यार्थियों ने स्वर और ताल के अनूठे संगम को प्रदर्शित करते हुए मनोहर सामूहिक नृत्य प्रस्तुत किया। इस कार्यक्रम में अभिभावकों को भी आमंत्रित किया गया. कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण अभिभावकों के लिए आयोजित फन रेस (मनोरंजक दौड़) रही, जिसमें अभिभावकों ने उत्साहित होकर खुले दिल के साथ प्रतिभाग किया. विभिन्न दौड़ में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले विजेता छात्रों को क्रमशः स्वर्ण, रजत व कास्य पदक प्रदान किए गए.

इन लोगों ने सराहा
विद्यालय के निदेशक डॉ. सुशील गुप्ता ने सभी विजेता व प्रतिभागी छात्रों को बधाईयाँ देते हुए नियमित विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि ऑनलाइन शिक्षा, शिक्षा प्रणाली का एक मात्र विकल्प है वह ऑफलाइन शिक्षा का स्थान पूरी तरह से कतई नहीं ले सकता है। निदेशक श्याम बंसल ने सभी छात्रों को आशीर्वाद देते हुए सभी अभिभावकों को उनके इस कार्यक्रम में सक्रिय प्रतिभाग करने के लिए शुभकमनाएँ दी। प्राचार्या याचना चावला ने सभी को शुभकमनाएँ देते हुए कहा कि कोरोना के लम्बे दौर के बाद विद्यालयों का खुलना एवं उसमें विद्यार्थियों का आना उनके लिए उनका सपना पूरा होने जैसा है। इसके साथ ही उन्होंने बच्चों को व्यायाम, योगा व खेलकूद करने हेतु प्रेरित करते हुए स्वस्थ व फिट रहने को कहा। कार्यक्रम का संचालन अध्यापिका खुशबू तुलसानी व विनीता टेकचंदानी ने किया। कार्यक्रम का समापन कक्षा पाँच की छात्रा सना कल्यान के द्वारा सभी का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ.

Related Articles

आगरा

Agra News: 56 Bhog of 11000 kg offered in Govardhan from Agra to….#agranews

आगरालीक्स…आगरा से गोवर्धन में 1100 चांदी की छबरियों में 11000 किलो के...

आगरा

Agra News: Instructor Dr. Ritu Gautam created awareness about meditation and yoga by organizing a camp…#agranews

आगरालीक्स…शारीरिक और मानसिक कष्टों का निवारण करता है ध्यान. प्रशिक्षिका डॉ. रीतू...

agraleaksआगरा

Agra News: Spicy Sugar gave a “spicy break” from the picnic to the pace of life…#agranews

आगरालीक्स….आगरा के दयालबाग में गुनगुनी धूप और सर्द हवाओं के बीच स्पाइसी...

आगरा

Agra News: School children in Agra paid tribute to the martyrdom of four Sahibzadas by forming a human chain…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में चार साहिबजादों की शहादत को स्कूली बच्चों ने किया नमन....