आगरालीक्स…(27 October 2021 Agra News) आगरा में बाइक पर दो युवक एक बोरी लेकर जा रहे थे. पुलिस ने चेकिंग में बाइक रोकी और बोरी खोलकर देखा तो उड़ गए होश…पढ़िए पूरी खबर
आगरा में सुल्तानगंज की पुलिया बाईपास पर पुलिस ने चेकिंग में बाइक सवार दो युवकों को पकड़ा. वो एक बोरी में कुछ भरकर ले जा रहे थे. पुलिस ने जब बोरी को खोला तो उसमें 40 लाख रुपये कैश था. बोरी में नोटों की गड्डियां देखते ही पुलिसकर्मियों के होश उड. गए. कमला नगर पुलिस को मौके पर बुलाकर बाइक सवारों को उनके सुपुर्द कर दिया गया. रकम किसी व्यापारी की है. इसकी सूचना आयकर विभाग को दी गई है.
बुधवार दोपहर को हो रही थी चेकिंग्
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार बुधवार दोपहर को सुल्तानगंज पुलिया फ्लाईओवर के पास चेकिंग की जा रही थी. तभी पुलिस को बाइक पर दो युवक आते दिखे. उनके बीच में एक बोरी थी. पुलिस को देखते ही युवक सकपका गए. इस पर पुलिस ने शक होने पर दोनों को चेकिंग के लिए रोक लिया. पुलिस ने जब बोरी खुलवाई तो उसमें नोटों की गड्डियां भरी हुई थीं. कुल रकम 40 लाख 50 हजार रुपये थी.
तेल व्यापारी की बताई रकम
दोनों युवकों ने पूछताछ में अपना नाम गनी खां और निजामुद्दीन निवासी खेरागढ़ बताया. दोनों ने जानकारी दी कि बसंत विहार कमला नगर में रहने वाले तेल व्यापारी दिनेश चंद गर्ग की ये रकम है और दोनों उसके कर्मचारी हैं. जानकारी होने पर तेल व्यापारी भी वहां आ गया. उसने पुलिस को बताया कि उनकी ट्रांसपोर्ट नगर में फर्म है यह रकम उन्होंने कमला नगर की एक बैंक से निकाली थी. दोनों कर्मचारी यह रकम ट्रांसपोर्ट नगर स्थित फर्म पर लेकर जा रहे थे. पुलिस ने रकम से संबंधित सूचना आयकर विभाग को दी है. आयकर विभाग की टीम व्यापारी और कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है.