आगरालीक्स…(8 November 2021 Agra News) बुधवार को आगरा आ रहे हैं सीएम योगी. वृंदावन में करेंगे बृज रज उत्सव का शुभारंभ. सीएम के आगमन का पूरा कार्यक्रम जारी….
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एक बार फिर आगरा मंडल में आ रहे हैं. वे यहां पर दस नवंबर को आगरा आ रहे हैं. सीएम के आगमन का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया गया है. बुधवार को आगरा दोपहर में पहुंचेंगे और यहां से वृंदावन के लिए रवाना होंगे. वृंदावन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ बृज रज महोत्सव का शुभारंभ करेंगे.
प्रशासन ने की तैयारियां तेज
सीएम का ये कार्यक्रम गोपाष्टमी से एक दिन पहले का है. ऐसे में प्रशासन द्वारा उनके आगमन को लेकर तैयारियों का जायजा लिया गया. सीएम ब्रज रज उत्सव का शुभारंभ तो करेंगे ही वे यहां पर हुनर हॉट ओर केंद्रीय टैक्सटाइल के शिल्प मेले को भी देखने जाएंगे. रविवार के बाद सोमवार को भी को एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर और डीएम नवनीत चहल ने इसको लेकर तैयारियों की समीक्षा भी की. ट्रैफिक कंट्रोल से लेकर सुरक्षा व्यवस्था को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ रणनीति बनाई गई.
ये है सीएम के आगमन का पूरा शेड्यूल
मुख्यमंत्री येागी आदित्यनाथ बुधवार दोपहर को एक बजकर 5 मिनट पर आगरा के खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. यहां से वे सीधे पवन हंस हेलीपैड वृंदावन के लिए जाएंगे. दोपहर डेढ़ बजे सीएम का टीएफसी पर आगमन होगा और दो बजकर 10 मिनट पर वे ब्रज रज महोत्सव का शुभारंभ करेंगे. इसके डेढ़ घंटे बाद वे ब्रज रज उत्सव से प्रस्थान कर दोपहर 3 बजकर 55 मिनट पर श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आएंगे. शाम चार बजकर 15 मिनट पर जन्मस्थान में दश्रन करने के बाद वे पवन हंस हेलीपैड पर जाएंगे और यहां से आगरा खेरिया एयरपोर्ट पर पहुंचेंगे. शाम को वे सीधे आगरा से लखनऊ के लिए रवाना होंगे.