Wednesday , 22 January 2025
Home आगरा We Indians are at number four in spending the most time on mobile
आगराटॉप न्यूज़हॉट न्यूज़

We Indians are at number four in spending the most time on mobile

ग्लोबललीक्स…जरा सा खाली हुए और लग गए मोबाइल देखने में. मोबाइल पर सबसे ज्यादा समय बिताने में चौथे नंबर पर हैं हम भारतीय. हर रोज इतने घंटे मोबाइल को देते हैं….

गेम्स और इंटरनेट देखने में रहते हैं बिजी
मोबाइल फोन वर्तमान समय की बहुत बड़ी आवश्यकता बनता जा रहा है. जरा सा खाली होने पर सबसे पहले मोबाइल पर ही नजर जाती है. व्हाट्सअप मैसेज हो या फिर फेसबुक स्टोरी या स्टेटस, उसी को देखने में लग जाते हैं. दरअसल आजकल बच्चों से लेकर बड़ों तक हर आदमी का फोन को लेकर क्रेज अलग ही स्तर पर दिखता है. आजकल की युवा जेनरेशन फोन में गेम्स को लेकर या इंटरनेट को लेकर आधे से ज्यादा समय बिताती है और दूसरी ओर कोरोना काल के बाद से नौकरी भी आनलाइन ही हो गई, वर्क फ्रोम होम चाहू हो गया. पढ़ाई भी आनलाइन जिसके चलते मोबाइल फोन का उपयोग पहले के मुकाबले ज्यादा हो गया. खाली समय में क्या करें तो तरह तरह के गेम्स ही डाउनलोउ कर लिये. इस सब के चलते स्मार्टफोन पर सबसे ज्यादा वक्त बिताने के मामले में भारत दुनिया में चौथे नंबर पर पहुंच गया है और वहीं ऐप्स डाउनलोड के मामले में 28 प्रतिशत तक का इजाफा हुआ है. जानिए पूरी रिपोर्ट….

चौथे नंबर पर भारत
दुनिया के सभी देशों में मोबाइल फोन का उपयोग होता है पर किस देश में सबसे ज्यादा लोग मोबाइल फोन में समय बिताते हैं इसकी रिपोर्ट हम आज आपको बताऐंगे. एक मोबाइल एनालिस्ट कंपनी ऐप ने टॉप 5 देशों की रिपोर्ट निकाली है जिसमें भारत का स्थान 4 नंबर पर है. मोबाइल ऐप एनालिस्ट कंपनी एनी की रिपोर्ट के अनुसार रोजाना 5.5 घंटे के साथ इंडोनेशिया पहले नंबर पर है, 5.4 घंटे के साथ ब्राजील दूसरे नंबर पर है, 5 घंटे के साथ दक्षिण कोरिया तीसरे नंबर पर है और 4.8 घंटे के साथ भारत का स्थान चौथे नंबर पर है और 4.8 घंटे के साथ मैक्सिको पांचवें नंबर पर है. रिपोर्ट के अनुसार भारतीय यूजर्स हर रोज 24 घंटे में से 4.8 घंटे मोबाइल पर बिता रहे हैं. पिछले साल यह आकड़ा 4 घंटे का था आर इस साल 4.8 घंटे का है. इसमें आधे से ज्यादा यूजर्स गेमिंग के है.

24 हजार करोड़ ऐप्स डाउनलोड
गेम्स या ऐप्स डाउनलोड करने की रिपोर्ट में भी भारत ने पिछली बार के हिसाब से 28 प्रतिशत तक का इजाफा किया है. भारत में कुल ऐप्स डाउनलोड की संख्या 24 हजार करोड़ पहुंच गई है. भारत मोबाइल गेमिंग के लिहाज से दुनिया का सबसे बड़ा मार्केट है. एनी की रिपोर्ट में कहा गया है कि प्रत्येक पांचवां मोबाइल गेम ऐप भारत में ही डाउनलोड होता है.

Related Articles

आगरा

Obituaries of Agra on 22nd January 2025#Agra

आगरालीक्स … आगरा में आज 22 जनवरी को 2024 को उठावनी और...

आगरा

Video News: The plans to grant bail to the notorious ration mafia failed in Agra. sent to jail again…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में कुख्यात राशन माफिया की जमानत के मंसूबे हुए फेल. कई...

टॉप न्यूज़

Agra News: Police caught four criminals who sold plots through fake deeds…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में फर्जी बैनामा कर बिका हुआ प्लॉट दोबारा बेचा. महिला से...

आगरा

Agra News: National Chamber of Industries and Commerce elections in Agra on March 10…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में नेशनल चैंबर आफ इंडस्ट्रीज एंड कॉमर्स के चुनाव 10 मार्च...