आगरालीक्स…(17 November 2021 Agra News) आगरा में नागरिक सुरक्षा प्रभाग सिकन्दरा ने की मासिक बैठक में कार्यो की समीक्षा. नई भर्ती व नवीनीकरण व वार्डनों को प्रशिक्षित करने पर जोर
मासिक बैठक में हुई चर्चा
नागरिक सुरक्षा सिकंदरा प्रभाग की मासिक बैठक में मुख्य रूप से गत माह में पोस्टों पर किये गए नागरिक सुरक्षा कार्यों की समीक्षा की गई तथा नई भर्ती व नवीनीकरण व वार्डनों को प्रशिक्षित करने व हाउस होल्ड रजिस्टरों के अघतनिकरण आदि कार्यों को पूर्ण करने पर विशेष जोर दिया गया। बैठक का आयोजन मिथलेश्वर महादेव मंदिर धर्मशाला, तेलीपाड़ा, लोहामंडी, आगरा पर किया गया।
ये लोग रहे मौजूद
बैठक में मुख्य रूप से डिप्टी कन्ट्रोलर जसवंत सिंह, असिस्टेंट डिप्टी कन्ट्रोलर दिनेश कुमार, असिस्टेंट डिप्टी कन्ट्रोलर डिविजनल वार्डन सिकन्दरा भूपेंद्र शिवहरे, डिप्टी डिविजनल वार्डन वीरेंद्र सिंह, स्टाफ ऑफिसर अनूप कोटिया(फायर) के अलावा विशेष रूप से थाना लोहामंडी की आलमगंज पुलिस चौकी प्रभारी देवव्रत मौजूद रहे. इसके अलावा पोस्टवार्डनों में पोस्ट-1 से पोस्ट वार्डन डॉ अमित सिंह पटेल व डिप्टी पोस्ट वार्डन अशोक शर्मा, पोस्ट- 6 से सेक्टर वार्डन गुलफाम अली, पोस्ट -7 पोस्टवार्डन धीरबाबू सोन, सेक्टर वार्डन कौशल सैनी व मंजीत सैनी, पोस्ट -8 से पोस्टवार्डन डिप्टी पोस्टवार्डन मदन गोपाल गौड़, सेक्टर वार्डन देवी चरण शर्मा, पोस्ट -10 से सौरभ अग्रवाल आदि वार्डनों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।