आगरालीक्स…(21 November 2021 Agra News) आगरा में ऑनलाइन ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड में दिखा विद्यार्थियों का हुनर. 28 नवम्बर को होगी अवार्ड सेरेमनी….
कई राज्यों के विद्यार्थियों ने लिया भाग
ऑनलाइन ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड में आज विभिन्न प्रांतों के विद्यार्थियों का हुनर नजर आया। उत्तर प्रदेश सहित महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तराखंड, उड़ीसा, गुजरात, पंजाब, हरियाणा जैसे प्रांतों के एलके जी से लेकर कक्षा आठ तक विद्यार्थियों ने भाग लिया। विभिन्न प्रांतों के 5 से 15 वर्ष तक के लगभग 2500 विद्यार्थियों ने भाग लिया। एक तरफ मशक्कत भरे सवाल तो दूसरी ओर सामाजिक व वैश्विक समस्याओं से रु-ब-रू कराती नन्हें-मुन्नों की कलाकृतियां। दिमागी कसरत के साथ रचनात्मकता व कलात्मकता का ऐसे समावेश ऑनलाइन ब्रेनबी नेशनल ओलम्पियाड में नजर आया। जिसमें ताजनगरी के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया।
इन स्कूलों के बच्चों ने लिया भाग
ब्रेनबी की निदेशक सोनाली खंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता चार वर्गों (ड्राइंग एंड कलरिंग, हेंडराइटिंग, मैंटल मैथ, जनरल नॉलिज) में सुबह 9 से दोपहर 1:30 बजे तक आयोजित की गई। जिसमें जटिल सवालों के जवाब विद्यार्थियों ने चुटकियों में दिए। इससे पूर्व 13 नवम्बर को गायत्री पब्लिक स्कूल में ऑफ लाइन व 14 नवम्बर को उत्तर भारत के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन व आज 21 नवम्बर को दक्षिण भारत के विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन ओलम्पियाड आयोजित किया गया। तीनों ओलम्पियाड में कुल ढाई हजार से अधिक विद्यार्थियों ने भाग लिया। कोविड के कारण इस वर्ष पहली बार ऑनलाइन ओलम्पियाड आयोजित किया गया है। आगरा के गायत्री पब्लिक स्कूल, सुमित राहुल, सेंट पीटर्स, प्रेल्यूड पब्लिक स्कूल, जीडी गोयनका, एमपीएस वर्ल्ड, सेंट जार्जेस, अगर पब्लिक स्कूल, सेंट पैट्रिक, सेंट एंथनी, सेंट पॉल्स सहित कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भाग लिया। 28 नवम्बर को अवार्ड सेरेमनी का आयोजन प्रिल्यूड पब्लिक स्कूल में सुबह 11.30 बजे से किया जाएगा। मुख्य अतिथि केन्द्रीय मंत्री एसपी सिंह बघेल होंगे। कार्य क्रम में क़रीब 2500 लोग अपेक्षित हैं ।