आगरालीक्स…आगरा में ब्लैक आउट…रात नौ बजे से पहले गई शहर की लाइट. 15 मिनट के लिए हुआ ब्लैकआउट. शहर के लगभग सभी एरियाज से सूचना आई कि लाइट नहीं आ रही.
आगरा में शुक्रवार रात को 9 बजे से पहले ब्लैक आउट हुआ है. अचानक शहर की लाइट चली गई है. इसका क्या कारण ये अभी तक पता नहीं चल सका है. जानकारी के अनुसार दयालबाग, भगवान टाकीज, हरीपर्वत, सिकंदरा, शास्त्रीपुरम, बोदला सहित कई एरियाज से इसकी जानकारी मिली कि लाइट नहीं आ रही है. हालांकि करीब 15 मिनट बाद शहर की लाइट को चालू कर दिया गया.