आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में साइंस एग्जीबिशन में स्टूडेंट्स ने दिखाया अपना टैलेंट. क्लाज पीजी से लकर 11वीं तक के स्टूडेंट्स ने किया पार्टिसिपेट…देखें वीडियो
बोस्टन में लगी विज्ञान प्रदर्शनी
आगरा के पश्चिम पुरी, सिकंदरा स्थित बोस्टन पब्लिक स्कूल में शनिवार को विज्ञान प्रदर्शनी आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय निदेशक पृथ्वीराज सिंह चाहर ने भारत के महान वैज्ञानिक डॉ. सीवीरमन के चित्र पर माल्यार्पण पर किया. प्रदर्शनी में कक्षा-पीजी से 11वीं तक के विद्यार्थियों ने सहभागिता दिखाई. जिसमें पीजी से पांचवीं तक के विद्यार्थियों ने नॉन वर्किंग तथा कक्षा 6से ग्यारहवीं तक के विद्यार्थियों ने वर्किंग मॉडल प्रस्तुत किए. प्रदर्शनी में वॉटर रॉकेट, वॉटर पोलूशन कंट्रोल मॉडल, मार्स रोवर, मींस ऑफ ट्रांसपोर्ट मॉडल, मोटर बोट, एक्स्क्रेटरी सिस्टम, पार्ट्स ऑफ प्लांट, ट्रैफिक लाइट, फायर अलार्म आदि मॉडल आकर्षण के केंद्र रहे.
टीचर्स का रहा सहयोग
इस वृहद कार्यक्रम का आयोजन विज्ञान विभागाध्यक्ष क्रांति यादव एवं संपूर्ण विज्ञान संकाय के अध्यापकों की देखरेख में किया गया. विशेष योगदान सतीश सिकरवार एवं टीएस सिद्दीकी का रहा. साथ ही सभी शिक्षको भी सहयोग रहा. कार्यक्रम के अंत में प्रधानाचार्या राजरानी सिंह ने सभी सहभागियों को विज्ञान के क्षेत्र में आगे बढ़ने एवं प्रगतिशील रहने की शुभकामनाएं दी.