आगरालीक्स…(27 November 2021 Agra News) आगरा में अभी कंपकंपाने ठंड नहीं पड़ी है. दिन में तापमान अभी भी बढ़ रहा है. जानिए शनिवार को कितना रहा आगरा का तापमान…
शनिवार को इतना रहा तापमान
आगरा में यूं तो सर्दी का अच्छा खासा आगाज हो चुका है लेकिन फिर भी अभी तक न तो कोहरा पड़ा है और न ही कंपकंपाने वाली ठंड पड़ी है. दिन में तापमान अभी भी बढ़ रहा है. जिसके कारण दिन के समय गर्मी का भी अहसास होता है. हालांकि रात के समय सर्दी अधिक हो गई है. शनिवार को मौसम विभाग जारी अपडेट के अनुसार आगरा का अधिकतम तापमान 27.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. वही न्यूनतम तापमान 13.4 डिग्री सेल्सियस रहा जो कि सामान्य से तीन डिग्री अधिक रहा.
आने वाले दिनों में ऐसा रहेगा तापमान
मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि आने वाले सप्ताह में मौसम ऐसा ही रहने वाला है. दिन में धूप निकलेगी जिसके कारण तापमान सामान्य ही रहेगा. अधिकतम तामपान में हल्की सी गिरावट देखने को मिल सकती है.