आगरालीक्स…(17 December 2021 Agra News) आगरा के व्यापारी मंडी शुल्क को लेकर मंत्री सूर्य प्रताप साही से मिले. विधायक भी रहे साथ. मंत्री ने दिया ये आश्वासन…
विधायक भी रहे साथ
आगरा व्यापार मंडल के अध्यक्ष टीएन अग्रवाल शुक्रवार को लखनऊ में विधायक पुरषोतम खंडेलवाल और योगेंद्र उपाध्याय के साथ कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही से मिले. इस दौरान उन्होंने मंत्री से कृषि मंडियों में मंडी शुल्क ना लगाने के लिए ज्ञापन भी दिया. साथ में कृषि मंडियों में आ रही समस्याओं से भी उन्हें अवगत कराया. दोनों विधायकों ने अपना पक्ष मज़बूती से रखा. उन्होंने कहा कि आने वाले चुनावों के मद्देनजर इन विधेयक को स्थगित रखा जाए, यह कानून व्यापारियों के साथ न्यायोचित नहीं है. लिहाजा जो भी व्यापारियों के हित में हो, वही किया जाये.
कृषि मंत्री ने दिया आश्वासन
कृषि मंत्री सूर्य प्रताप साही ने उन्हें आश्वासन दिया. इस विषय में शीघ्र ही उन्होंने डाइरेक्टर से बात की और कहा कि यह भारत सरकार का आदेश है, फिर भी इसमें जो भी सरलीकरण हो सकता है करेंगे. साथ में विधिक राय भी लेंगे. जो भी व्यापारियों के हित में होगा उस पर शीघ्र निर्णय लियाजाएगा. साथ में मंडी के अन्दर आने वाली परेशानियों के संदर्भ में कहा कि जो भी उचित होगा करेंगे. जिनको भी लाइसेंस चाहिए बिना किसी परेशानियों के उन्हें दिए जायेंगे.