आगरालीक्स…। सोने-चांदी की कीमतों में गिरावट का रुख जारी है। चांदी की कीमतों में खासी गिरावट दर्ज की गई है
वायदा बाजार में शुक्रवार को दोपहर सोना 47,369 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव पर चल रहा था। सोने के भाव में कल और गिरावट दर्ज की गई है। इसी प्रकार चांदी कीमतों में कमी दर्ज की गई है। काफी समय से 61 हजार रुपये प्रति किलो पर चल रही चांदी आज दोपहर घटकर 60,277 रुपये प्रति किलो के भाव पर आ गई थी।
ज्वैलरी के रेट
फाइन गोल्ड (999) 4757 रुपये प्रति ग्राम
22 कैरेट 4642 रुपये प्रति ग्राम
20 कैरेट 4233 रुपये प्रति ग्राम
18 कैरेट 3853 रुपये प्रति ग्राम
14 कैरेट 3068 रुपये प्रति ग्राम
नोट- ज्वैलरी की बनवाई और जीएसटी चार्ज अतिरिक्त रहेगा।
।