आगरालीक्स….(19 January 2021 Agra News) 300 यूनिट बिजली फ्री के बाद अखिलेश यादव के दो और बड़े ऐलान. हर परिवार को 18 हजार रुपये हर साल…अपर्णा यादव के भाजपा पर जाने पर ये कहा
ये किए दो बड़े ऐलान
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बुधवार को दो बड़े ऐलान किए हैं. उन्होंने प्रदेश में सरकार बनने के बाद एक करोड़ बीपीएल कार्ड धारकों को 18 हजार रुपये हर वर्ष देने का ऐलान किया है. इसके अलावा समाजवादी महिला पेंशन को फिर से शुरू करने का वादा किया है. पहले समाजवादी पेंशन छह हजार रुपेय वर्ष थी लेकिन अब इसका भी विस्तान किया जाएगा. अखिलेश यादव ने कहा कि सपा महिलाओं के लिए कई योजनाएं लेकर आएगी. बता दें कि इससे पहले अखिलेश यादव हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री बनने का भी वादा कर चुके हैं. उन्होंने कहा है कि प्रदेश में सरकार बनने पर हर परिवार को 300 यूनिट बिजली फ्री और किसानों को सिंचाई के लिए फ्री बिजली दी जाएगी.

अपर्णा को बहुत समझाने की कोशिश की
अपर्णा यादव के भाजपा में जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि नेताजी ने उन्हें बहुत समझाने की कोशिश की. फिर भी उन्हें बधाई और शुभकामनाएं.