आगरालीक्स…(19 January 2022 Agra News) आगरा से एक और बड़ा उलटफेर. भाजपा छोड़ बसपा की टिकट से एत्मादपुर विधानसभा सीट से लड़ेंगे राकेश बघेल
आगरा में भाजपा के लिए एक और झटका देने वाली खबर है. पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बसपा की टिकट से एत्मादपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाए गए हैं. बसपा ने इससे पहले इस सीट से सर्वेश बघेल को अपना प्रत्याशी बनाया था लेकिन कई दिनों से इस सीट से सर्वेश बघेल के स्थान पर राकेश बघेल को प्रत्याशी बनाए जाने की चर्चाएं तेज थीं. इन चर्चाओं पर आज विराम लग गया है. एत्मादपुर विधानसभा 86 से सर्वेश बघेल का टिकट काटकर बहुजन समाज पार्टी ने पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष आगरा प्रबल प्रताप उर्फ राकेश बघेल को टिकट दिया है.

कल छोड़ेंगे भाजपा
राकेश बघेल कल भाजपा से अपना इस्तीफा दे सकते हैं. बसपा की ओर से राकेश बघेल एत्मादपुर सीट से काफी मजबूत प्रत्याशी बताए जा रहे हैं. अब ऐसे में यहां उनका मुकाबला भाजपा के डॉ. धर्मपाल सिंह, कांग्रेस की शिवानी बघेल और सपा के वीरेंद्र चौहान से उनका सीधा मुकाबला होगा.