आगरा में अतिक्रमण हटाने के लिए जोर शोर से अभियान चल रहा है। इसके लिए अलग अलग क्षेत्रों में अभियान चलाया जा रहा है, इसका शिडयूल जारी किया गया है। जिस क्षेत्र में अभियान चलाया जाता है, उससे पहले टीम आकर अवैध निर्माणों पर लाल निशान लगा देती है और खुद ही अवैध निर्माण को ध्वस्त करने के लिए समय दिया जाता है। इसके बाद भी अतिक्रमण न हटाने पर सिटी मजिस्ट्रेट रेखा एस चौहान के नेत्रत्व में टीम महाबली से अवैध निर्माण ध्वस्त कराती है। मंगलवार को टीम ने शाहगंज क्षेत्र में अतिक्रमण ध्वस्त करने की कार्रवाई की, यहां बसपा विधायक गुटियारीलाल दुवेश रहते हैं, उनके आलीशान आवास के बाहर फैंसिंग लगी हुई है। इस पर लाल निशान लगाया गया था, टीम उनके आवास पर पहुंची तो उन्होंने अतिक्रमण ध्वस्त न करने के लिए कहा, लेकिन टीम ने चेतावनी के बाद भी अवैध निर्माण न हटाने पर महाबली चलाने के लिए कह दिया, इसे देख विधायक ने अपने कर्मचारियों से फैंसिंग को हटवा दिया।
चौडे हो गए हैं पुराने शहर के सकरे रोड
अतिक्रमण अभियान के बाद पुराने शहर के सकरे रोड चौडे हो गए हैं। लगडे की चौकी मंदिर रोड पर जहां एक कार के आने से जाम लग जाता था, अब वहां एक सात तीन कार निकल सकती हैं। रावत पाडा, पीपल मंडी, बल्केश्वर सहित पुराने शहर के रोड चौडे हो गए हैं।
पॉलिथिन पर भी हो सख्ती
अतिक्रमण अभियानर के साथ ही पॉलिथिन के इस्तेमाल करने पर सख्ती होनी चाहिए। इस तरह का अभियान न चलने से लोग प्रतिबंधित पॉलिथिन का खुलेआम प्रयोग कर रहे हैं। इससे सबसे परेशान ऐसे कारोबारी हैं जिन्होंने पॉलिथिन का इस्तेमाल बंद कर दिया है और उनके सामने अन्य कारोबारी पॉलिथिन में सामान दे रहे हैं।
Leave a comment