पहले दिन हुए मैच
एपीएल सीजन 4 के पहले मैच में केएलपीजी शास्त्री की टीम ने बल्लेबाजी करते हुए आठ विकेट पर 99 रन बनाए। धनराज ने 40, ध्रुव जुरैल ने नाबाद 19 रनों का योगदान दिया। यूनिक के रवि ने सर्वाधिक तीन विकेट लिए। यूनिक की टीम ने 18वें ओवर चार विकेट खोकर मैच जीत लिया। राहुल तोमर ने नाबाद 49, राजीव लारा ने 19 रनों की पारी खेली। राहुल मैन ऑफ द मैच रहे।
दूसरा मैच हाईरेल शूज और डिस्ट्रीब्यूशन हाउस के बीच हुआ। पहले बल्लेबाजी करके हाईरेल की टीम ने छह विकेट पर 165 रन बनाए। तजिंदर ने 51, सर्वेश भटनागर ने 34, मानिक बेरी ने 29 रन बनाए। जवाब में डिस्ट्रीब्यूशन हाउस की टीम चार विकेट खोकर 139 रन बना सकी। समीर ने 49, अर्जुन ने 28 रनों की पारी खेली। आदित्य ने तीन ओवर में छह रन देकर एक विकेट झटका। तजिंदर मैन आफ द मैच चुने गए।
Leave a comment