आगरालीक्स… गोवा, उत्तराखंड के साथ यूपी की 55 सीटों पर दूसरे चरण का मतदान चल रहा है। यूपी की सीटों पर तेज मतदान चल रहा है।
यूपी की नौ जिलों की 55 सीटों पर सुबह से मतदान शुरू हुआ तो कई स्थानों पर ईवीएम खराब होने की सूचना मिली। कई स्थानों पर छिटपुट अन्य शिकायतें भी मतदाताओं को रहीं। बाद में अधिकारियों ने समस्याओँ का समाधान करा दिया। इन सीटों पर मतदान हो रहा है, वहां आजम खां, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और भाजपा के बड़े नेता सुरेंद्र खन्ना शामिल हैं। समाचार लिखे जाने तक 12.40 प्रतिशत मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर चुके थे।