आगरालीक्स… सेंटजोंस कॉलेज चौराहे से लोहामंडी की ओर जाने वाले रास्ते पर नाला सफाई के दौरान निकाली गई सिल्ट को सड़क पर पटक दिया है।
जेसीबी से सिल्ट डाली जा रही सड़क पर
नगर निगम द्वारा नालों की सफाई कराई जा रही है। सफाई जेसीबी मशीन से की जा रही है और नाले की कीचड़ निकालकर सड़क पर डाल दी गई है। इसके कारण वाहन चालकों का निकलना दूभर हो रहा है।
बदबू के कारण लोगों का बुरा हाल
साथ ही पैदल निकलने वालों की तो मुसीबत आ गई है। सड़क पर सिल्ट काफी दूर तक फैली हुई है। बदबू के कारण लोगों और आसपास के दुकानदारों का बुरा हाल हो रहा है।
सेंटजोंस चौराहे पर लगती हैं टिकिया-भल्ले की ढकेल
इस स्थान पर शाम को टिकिया, भल्ले, भटूरे, डोसा आदि की ढकेलें लगती हैं, जिसके कारण यहां काफी भीड़ हो जाती है। बदलते मौसम में खुले में पड़ी गंदगी और खाने पीने के सामान में जाने से बीमारियों का भी खतरा है।
सूखने के बाद उठाई जाएगी सिल्ट
नगर निगम के एक सफाई कर्मचारी ने बताया कि सिल्ट को सूखने के बाद उठाया जाएगा। सेंटजोंस चौराहे के आसपास सिल्ट दो दिन से पड़ी है लेकिन अभी इसे उठाया नहीं गया है।
टेम्पो-ई रिक्शा का जमावड़ा भी मुसीबत
सेंटजोंस से लोहामंडी जाने वाले मार्ग पर ठेल-ढकेल, टेम्पो, ई-रिक्शान के जमघट से आम दिनों में भी रास्ता निकलना मुश्किल होता है और अब तो हालत और ज्यादा खराब हो गए हैं। सेंटजोंस चौराहे का हाल टेंपो-ई-रिक्शा चालकों ने बिजलीघर चौराहे जैसा कर दिया है।