आगरालीक्स…पुष्पा फिल्म तो देखी ही होगी. आगरा में बदमाशों ने इस फिल्म का तरीका अपनाकर चकमा देने की कोशिश की. 35 लाख की शराब पकड़ी…
हाल ही में रिलीज हुई साउथ की फिल्म ‘पुष्पा’ इस समय अपने स्टाइल और कलाकारों की शानदार एक्टिंग के कारण पूरे देश में चर्चा में है. आगरा में भी बदमाशों ने कुछ इसी फिल्म के तरीकों को अपनाकर शराब की तस्करी करनी चाही लेकिन ये कोई फिल्मी पुलिस नहीं है, ये असली पुलिस है. थाना हरीपर्वत पुलिस द्वारा अवैध तस्करी करने वाले दो आरोपियों को अरेस्ट किया गया है. पुलिस ने इनके कब्जे से 360 पेटी शराब पौव्वे व बोतलें हरियाणा माका्र बमराद की हैं. इनकी कीमत लगभग 35 लाख रुपये है.
चैकिंग के दौरान पुलिस को सूचना मिली कि अवैध शराब से भरा हुआ एक टैंकर विधानसभा चुनाव 2022 में कहीं सप्लाई करने जाना है. इसको आईएसबीटी में छुपा कर रखा हुआ है. तस्कर अपने मालिक के आने का इंतजार कर रहे हैं. इस सूचना पर पुलिस बताए गए स्थान पर पहुंची तो पुलिस को देखकर चालक टैंकर को स्टार्ट कर भागने लगा. इस पर पुलिस ने चारो ओर से घेरकर दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया. पुलिस ने खोलकर देखा तो टैंकर के एक हिस्से में केमिकल भरा हुआ था तो वहीं दूसरे हिस्से में 360 पेटी शराब की थीं. बदमाशों ने ये तरीका पुष्पा फिल्म को देखने के बाद अपनाया था.
पुलिस के अनुसार ये शराब पूर्वांचल में चुनाव में सप्लाई करने के लिए जा रही थी. अभी तस्करों से और पूछताछ की जा रही है.