Sunday , 23 February 2025
Home आगरा Agra News: 90 students presented 210 models in Amritotsav Educational Exhibition…#agranews
आगराएजुकेशनटॉप न्यूज़

Agra News: 90 students presented 210 models in Amritotsav Educational Exhibition…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में स्टूडेंट्स ने बताया कि कैसे पर्यावरण को स्वच्छ बनाया जा सकता है. अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी में 90 स्टूडेंट्स ने प्रस्तुत किए 210 मॉडल

श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी
धरती पर घट रही हरियाली और बढ़ते प्रदूषण की चिन्ता के साथ विद्यार्थियों ने उसके हल सुझाए। आदर्श गांव, हरियाली और बारिश बढ़ाने के प्राकृतिक तरीके, हॉस्पीटल सहित घरेलू कचरे का तकनीकि तरीके से निदान जैसे 210 मॉडल के माध्यम से वर्तमान की हर समस्या का समाधान भी था। मौका था यमुना ब्रिज स्थित श्यामलाल सरस्वती विद्या मंदिर में आयोजित अमृतोत्सव शैक्षिक प्रदर्शनी का।

इन्होंने किया शुभारंभ
प्रदर्शनी का शुभारम्भ दयालबाग एजूकेशनल इंस्टीट्यूट के डॉ. स्मपूर्ण सिंह ने फीता काटकर व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए उन्होंने कहा कि आज हमने विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए मॉडल से बहुत कुछ सीखा भी है। इस तरह के आयोजन शिक्षा में सहायक क्रियाएं हैं, जिन्हें समय-समय पर आयोजित होते रहना चाहिए। अतिथियों का स्वागत प्रबंधक अमित कुमार अग्रवाल व परिचय प्रधानाचार्य उत्तम सिंह ने दिया। प्रदर्शनी में विज्ञान, गणित, हिन्दी, अंग्रेजी, कम्प्यूटर, सामाजिक विषय पर 90 विद्यार्थियों द्वारा 210 मॉडल प्रदर्शित किए गए।प्रदर्शनी का समारोह 5 मार्च को दोपहर 3 बजे आयोजित किया जाएगा। जिसमें विजेता प्रतिभागियों को प्रमाणपत्र व स्मृति चिन्ह प्रदान कर पुरस्कृत किया जाएगा।

ये लोग रहे उपस्थित
इस अवसर पर मुख्य रूप से सह व्यवस्थापक संजीव दौनेरिया, राज बहादुर राज, सुरेश वर्मा, हरिमोहन अग्रवाल, मुकेश गोला, राघवेन्द्र, श्रीहरपाल, विजय बहादुर, शिक्षिकाओं में बीना, नीलम, आरती रेनू, कविता, शिवानी आदि मौजूद थीं। निर्णायक मंडल में शोभना, सुरेश वर्मा, रामनरेश, इस्लाम खान, रामदत्त शर्मा, हुकुम सिंह बारती, प्रियंका दौनेरिया थीं।

Related Articles

आगरा

Agra News: “Childhood Day” celebrated with pomp at St. Mary’s Church…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के सेंट मैरीज़ चर्च में धूमधाम से मनाया गया “चाइल्डहुड डे”...

आगरा

Agra News: A grand event of Shri Hanumat Triveni Katha will be held in Agra from 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में होगा श्री हनुमत त्रिवेणी कथा का भव्य-विशाल आयोजन. 25 फरवरी...

आगरा

Agra News: Devotees of Khatu Shyam Naresh donated 98 units of blood in Agra…#agranews

आगरालीक्स…आगरा में खाटू श्याम नरेश के भक्तों ने किया 98 यूनिट रक्तदान....

आगरा

Agra News: Nishan Yatra will start from Agra’s Jeevani Mandi Khatu Shyam Mandir on 25th February…#agranews

आगरालीक्स…आगरा के जीवनी मंडी खाटू श्याम मंदिर से 25 फरवरी को निकलेगी...

error: Content is protected !!